Shekhar Suman Join BJP: बॉलीवुड एक्टर शेखर सुमन ने राजनीति में रखा कदम, बीजेपी में हुए शामिल
Shekhar Suman Join BJP: बॉलीवुड में अपनी दमदार परफॉर्मेंस के मशहूर एक्टर शेखर सुमन (Shekhar Suman Join BJP) ने राजनीति में कदम रख दिया है। शेखर सुमन ने मंगलवार को नई दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हो गए है। उन्होंने आज बीजेपी के हेडक्वार्टर में पार्टी की सदस्यता प्राप्त की। हालांकि अभी साफ नहीं है कि शेखर सुमन भविष्य में चुनाव लड़ेंगे या नहीं। बता दें कि शेखर सुमन की राजनीति में यह दूसरी पारी है। इससे पहले उन्होंने 2009 में कांग्रेस के टिकट पर पटना साहिब सीट से लोकसभा चुनाव लड़ा था, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद 2012 में उन्होंने कांग्रेस से अपना इस्तीफा दे दिया था।
बीजेपी में शामिल होने पर शेखर सुमन ने कही ये बात
बीजेपी में शामिल होने के बाद शेखर सुमन ने कहा कि कल तक मुझे नहीं पता था कि आज मैं यहां बैठने वाला हूं। हमारे जीवन में कई चीजें जाने अनजाने में होती हैं। मैं यहां एक सकारात्मक सोच के साथ यहां आया हूं और मैं सबसे पहले ईश्वर का शुक्रिया अदा करता हूं कि उन्होंने मुझे यहां तक आने का आदेश दिया। शेखर सुमन ने रामचरितमानस का हवाला देते हुए आगे कहा कि होइएगा वही जो राम रचा राखा। जब आपकी सोच अच्छी होती है तो आपके साथ सब अच्छा होता है। मेरे मन में कोई नकारात्मक ख्याल नहीं हैं। सिर्फ देश का ख्याल है और मैं समझता हूं कि इंसान जो है वह शब्दों पर बड़ा निर्भर करता हैं और शब्दों का एक समय के बाद कोई मायने नहीं रहता। क्योंकि करने और बोलने में काफी फर्क होता है। तो मैं चाहू तो दिनभर यहां बैठ कर लंबा सा भाषण दे सकता हूं,उसका कोई मतलब नहीं है। मतलब तब होगा जब मैं कुछ करके दिखाऊंगा।
हीरामंडी में को लेकर चर्चा में है शेखर सुमन
इन दिनों अपनी नई वेब सीरीज 'हीरामंडी: द डायमंड बाजार' को लेकर सुर्खियों में हैं। इस सीरीज में शेखर सुमन ने नवाब जुल्फिकार की भूमिका निभाई है और संजय लीला भंसाली के इस नए शो का प्रीमियर नेटफ्लिक्स पर हुआ था। जिसमें मनीषा कोइराला,ऋचा चड्ढा, संजीदा शेख,सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी,फरीदा जलाल, शर्मिन सहगल मेहता, फरदीन खान और ध्ययन सुमन भी मुख्य भूमिका में है।
यह भी पढ़े: ट्रेन में दिव्यांगों का सफर होगा आसान, हर कोच में आरक्षित होंगी ये सीटें
यह भी पढ़े: ये है अल्लू अर्जुन के बेस्ट सॉन्ग, जिन्हें मिल चुके हैं करोड़ों व्यूज
यह भी पढ़े: Lok Sabha Election 2024 Phase 3 Voting Live: तीसरे चरण की वोटिंग जारी, दोपहर एक बजे तक 39.92 फीसदी मतदान