राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Share Market Crash: भारतीय शेयर बाजार खुलते ही क्यों हुआ धड़ाम? मार्केट एनालिस्ट ने बताईं 4 वजह

भारतीय शेयर बाजार में आज 28 फरवरी को खुलते ही भारी गिरावट देखने को मिली, मार्केट एनालिस्ट्स ने इसके कुछ कारण बताए हैं
01:20 PM Feb 28, 2025 IST | Vivek Chaturvedi

Share Market Crash: भारतीय शेयर बाजार के लिए आज का दिन काफी मुश्किल रहा। आज 28 फरवरी को शेयर बाजार खुलते ही धड़ाम हो गया। (Share Market Crash) सेंसेक्स 1100 अंकों से ज्यादा क्रैश होकर 73,469.11 अंक पर आ गया। वहीं निफ्टी भी अब नौ महीने के निचले स्तर पर पहुंच गया। इस गिरावट से सिर्फ आधा घंटे में BSE में लिस्टेड कंपनियों की मार्केट वैल्यू में करीब 6 लाख करोड़ रुपए की कमी आ गई।

भारतीय शेयर बाजार में गिरावट, क्यों?

भारतीय शेयर बाजार के आज खुलते ही धड़ाम होना काफी चौंकाने वाला है। मगर मार्केट एनालिस्ट्स की नजर में इसके कई कारण हैं, खास तौर से मार्केट एनालिस्ट चार कारणों को इसकी वजह मान रहे हैं। इनमें ट्रेड वार, अमेरिकी इकोनॉमी में कमी की आशंका सबसे प्रमुख कारण बताए जा रहे हैं। मार्केट एनालिस्ट्स की राय में अमेरिका ने कनाडा- मैक्सिको पर मार्च से ही 25 फीसदी टैरिफ लगाने की बात कही है, चीन से आने वाले सामान पर भी 10 फीसदी एक्स्ट्रा टैरिफ लगेगा। इससे ग्लोबल ट्रेड वार छिड़ने की आशंका है, भारतीय शेयर बाजार के धड़ाम होने का यह भी एक कारण है।

एशिया के शेयर मार्केट में कमजोरी

भारतीय शेयर बाजार में आज 28 फरवरी को आई गिरावट को लेकर एशियाई शेयर की कमजोरी को भी कारण माना जा रहा है। आज हांगकांग के शेयरों में तेजी का सिलसिला भी टूट गया और गिरावट दर्ज की गई। चीनी शेयरों में भी गिरावट आई है। जापानी शेयरों में विदेशी निवेशकों की ओर से पिछले करीब 5 महीनों की सबसे बड़ी बिकवाली देखने को मिली। जिसका असर भारतीय शेयर बाजार पर देखने को मिला और भारतीय शेयर बाजार में गिरावट देखी गई।

AI इंडस्ट्री की ग्रोथ का भी असर

AI इंडस्ट्री की एक सबसे बड़ी कंपनी के उम्मीद से कमजोर नतीजों ने भी ग्लोबल मार्केट को हिलाने में भूमिका निभाई। हालांकि कंपनी की ओर से ग्रोथ को लेकर मजबूत अनुमान जताया गया, मगर इस पर निवेशकों को ज्यादा भरोसा नहीं हुआ। निवेशकों ने टेक्नोलॉजी सेक्टर से जुड़े शेयरों में जमकर मुनाफा वसूली की। इस मुनाफा वसूली का एक कारण यह भी है कि हाल ही टेक शेयरों में काफी अच्छी तेजी देखने को मिली थी।

मंदी की आशंका का मार्केट पर असर !

ग्लोबल मार्केट के साथ भारतीय शेयर बाजार में गिरावट के पीछे एक और आशंका भी रही। अमेरिका में साप्ताहिक बेरोजगारी दावों के आंकड़ों से दुनिया की सबसे बड़ी इकोनॉमी में सुस्ती की आशंका होने लगी। इसका भी असर भारतीय शेयर बाजार और ग्लोबल मार्केट के निवेशकों पर नजर आया और इसके असर से भारतीय शेयर बाजार पर भी असर हुआ और बाजार खुलते ही धड़ाम हो गया।

यह भी पढ़ें: Bihar Cabinet Expansion: नीतीश सरकार में शामिल हुए 7 नए भाजपा मंत्री, विभागों का हुआ बंटवारा

यह भी पढ़ें: Agra: 'मेरी वाइफ का किसी से अफेयर...कोई तो मर्दों की सोचो ' मैनेजर का लाइव सुसाइड ! क्या बोली पत्नी?

Tags :
Earning from Share MarketGlobal share marketHow to Invest in Share MarketShare Market CrashShare Market Investment TipsShare Market Live UpdateShare Market TradingShare Market. Sexsex
Next Article