राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

क्रिकेट नहीं, विवादों की पिच पर खेल रहीं शमा मोहम्मद! नया बयान फिर बना सुर्खियां!

कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद ने एक बार फिर ऐसा बयान दिया है, जिसने सियासी गलियारों में हलचल मचा दी है।
12:40 PM Mar 07, 2025 IST | Rajesh Singhal

Shama Mohammed Controversy: भारतीय राजनीति में बयानबाजी का स्तर लगातार नया मोड़ ले रहा है। कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद ने एक बार फिर ऐसा बयान दिया है, जिसने सियासी गलियारों में हलचल मचा दी है। पहले उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा को लेकर विवादित टिप्पणी की थी, जिसे बाद में उन्हें वापस लेना पड़ा। लेकिन अब उन्होंने एक और चौंकाने वाला दावा कर दिया है, जिसे लेकर राजनीतिक घमासान तेज हो गया है।

हाल ही में शमा मोहम्मद ने एक साक्षात्कार में कहा कि "गणित को मानवता के लिए इस्लाम के माध्यम से पेश किया गया"। उनके इस दावे के बाद भाजपा ने जमकर हमला बोला है। (Shama Mohammed Controversy)भाजपा के मीडिया सेल प्रमुख अमित मालवीय ने इसे लेकर तंज कसते हुए राहुल गांधी को भी निशाने पर ले लिया। उन्होंने कटाक्ष भरे लहजे में कहा, "शायद कांग्रेस ने यह तय कर लिया है कि राहुल गांधी अकेले बेतुके बयान नहीं दे सकते।"

अब सवाल यह उठता है कि क्या कांग्रेस के नेता और प्रवक्ता जानबूझकर विवादित बयान दे रहे हैं, या यह सिर्फ एक और राजनीतिक गफलत है? इस बयान के बाद सियासी हलकों में हलचल मचना तय है!

भाजपा ने की आलोचना

कांग्रेस नेता शमा मोहम्मद एक बार फिर अपने बयानों को लेकर विवादों में घिर गई हैं। हाल ही में उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा को सोशल मीडिया पर मोटा कहकर विवाद खड़ा कर दिया था। इसके बाद उन्होंने क्रिकेटर मोहम्मद शमी के समर्थन में बयान दिया, जब एक मुस्लिम मौलवी ने रमजान के दौरान रोजा न रखने पर उनकी आलोचना की थी। भाजपा ने शमा मोहम्मद के इन बयानों को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी और इसे कांग्रेस की 'बेतुकी बयानबाजी की परंपरा' का हिस्सा बताया।

विवाद तब शुरू हुआ जब ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने क्रिकेटर मोहम्मद शमी को ‘अपराधी’ कहा। उन्होंने शमी की आलोचना करते हुए कहा कि उन्होंने रमजान के दौरान रोजा नहीं रखा, जबकि उन्हें ऐसा करना चाहिए था। यह विवाद तब और भड़क गया जब आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते समय मोहम्मद शमी को एनर्जी ड्रिंक पीते हुए देखा गया।

शमा मोहम्मद ने किया शमी का बचाव

इस विवाद के बीच कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद ने मोहम्मद शमी का समर्थन किया और मौलवी की आलोचना को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा, "इस्लाम में कोई भी यह नहीं कहता कि आपको खेल खेलते समय रोजा रखना ही होगा।" उन्होंने इस्लामिक शिक्षाओं का हवाला देते हुए कहा कि रमजान के दौरान यात्रा कर रहे लोगों को रोजा रखने की अनिवार्यता नहीं होती।

अपने बयान में शमा मोहम्मद ने आगे कहा, "इस्लाम में रमजान के दौरान एक महत्वपूर्ण प्रावधान है। जब हम यात्रा कर रहे होते हैं, तो हमें रोजा रखने की आवश्यकता नहीं होती। मोहम्मद शमी यात्रा कर रहे हैं और घर पर नहीं हैं। वह एक अहम टूर्नामेंट खेल रहे हैं, जहां उन्हें पर्याप्त ऊर्जा की जरूरत होती है। इस्लाम एक बहुत ही वैज्ञानिक धर्म है और कर्म सबसे ज्यादा मायने रखते हैं।"

राजनीतिक बवाल और तीखी प्रतिक्रियाएं

शमा मोहम्मद के इस बयान के बाद भाजपा ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। भाजपा आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने शमा मोहम्मद की तुलना राहुल गांधी से करते हुए कहा, "शायद कांग्रेस ने यह तय कर लिया है कि राहुल गांधी अकेले बेतुके बयान नहीं दे सकते।"

इस पूरे मामले के बाद राजनीतिक बहस और तेज हो गई है। जहां कांग्रेस ने इसे एक ‘तर्कसंगत बयान’ बताया है, वहीं भाजपा इसे ‘अराजकता फैलाने की कोशिश’ मान रही है। अब देखना यह है कि यह विवाद आगे क्या मोड़ लेता है।

यह भी पढ़ें: Actress Ranya Rao: बेल्ट में सोना छुपाकर ले जा रही थी कन्नड़ एक्ट्रेस, VIP प्रोटोकॉल का ऐसे उठाती थी फायदा

Tags :
Cricket and IslamFasting in CricketMohammed Shami Roza DebateRohit Sharma Fat ShamingShama Mohammed ControversyShama Mohammed News 2025Shama Mohammed Statementआईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025क्रिकेट और इस्लामक्रिकेट में रोजा रखनाभाजपा कांग्रेस राजनीतिमोहम्मद शमी रोजा विवादराहुल गांधी बयानरोहित शर्मा मोटापा बयानशमा मोहम्मद का बयानशमा मोहम्मद विवाद
Next Article