राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Shajapur Bus Accident पुलिया से नीचे गिरी यात्रियों से भरी बस , 2 की मौत, 40 लोग घायल

Shajapur Bus Accident शाजापुर। आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक बड़ा हादसा हो गया। नेशनल हाईवे पर एमपी के शाजापुर के पचोर से 5 किलोमीटर दूर एक यात्री बस पुलिया से नीचे जा गिरी। इस दौरान 2 यात्रियों की मौके...
10:16 AM May 21, 2024 IST | Ranjan Ravi

Shajapur Bus Accident शाजापुर। आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक बड़ा हादसा हो गया। नेशनल हाईवे पर एमपी के शाजापुर के पचोर से 5 किलोमीटर दूर एक यात्री बस पुलिया से नीचे जा गिरी। इस दौरान 2 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। बस में सवार 40 यात्री घायल हो गए।

घायल यात्रियों को जिला अस्पताल शाजापुर में भर्ती कराया गया है। प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल 10 यात्रियों को इंदौर रेफर किया गया है।

यह भी पढ़े : Bulldozer action in Kota: कांग्रेस नेता अमीन पठान का बुलडोजर एक्शन पर बयान, बोले- राजनैतिक द्वेषता के चलते कार्रवाई...
कैसे हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार बालाजी ट्रेवल्स की यात्री बस इंदौर से ईसागढ़ जा रही थी। (Shajapur Bus Accident)  इसी बीच बस रास्ते में सतगुरु ढ़ाबे पर रूकी। यहां से चाय-नाश्ता के बाद बस फिर रवाना हुई। अभी थोड़ी दूर ही बस गई थी कि यह एक पुलिया से नीचे जा गिरी।

तेज रफ्तार के कारण ड्राइवर ने संतुलन खो दिया। इसके चलते हादसा हो गया। इस हादसे के बाद बस में से सभी यात्रियों को निकालकर पहले पचोर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। वहीं, यहां सभी यात्रियों का प्राथमिक उपचार किया गया।

 

 

यह भी पढ़े : Dholpur Crime News: दो रुपए नहीं दिए तो रेस्त्रां संचालक ने फोड़ा सिर, युवक अस्पताल में भर्ती !

 

मोबाइल फोन देखने के चक्कर में हुआ हादसा

बस में सवार एक महिला यात्री हीरा प्रजापति ने बताया है कि चालक का ध्यान उसके फोन पर था। (Shajapur Bus Accident) वह बार-बार मोबाइल फोन देख रहा था। इसके अलावा बस में सवार कुछ यात्रियों ने बताया कि चालक ने शराब भी पी रखी थी। अब पूरे मामले की जांच पुलिस कर रही है।

बस में सवार थे 55 यात्री

स्थानीय लोगों ने बताया है कि हादसे के वक़्त बस में 55 से ज्यादा यात्री सवार थे । हालांकि (Shajapur Bus Accident) घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने बताया है कि बस में सवार सभी यात्री घायल हुए हैं। इसके अलावा गंभीर रूप से घायल 21 लोगों को अस्पताल भेजा गया है। बाकी यात्रियों को मामूली चोंटें आईं हैं।

यह भी पढ़े : जन्म से मूक-बधिर बच्चा बोलने-सुनने लगा, कलेक्टर ने आस्ट्रेलिया से मंगवाई मशीन

Tags :
2 person dead in Shajapur Bud accident40 injuredAccident on Agra Mumbai National HighwayShajapur Bus AccidentShajapur News
Next Article