• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

SC Criticised Ranveer Allahbadia: "गंदे विचार की उल्टी की..", रणवीर अलाहाबादिया को सुप्रीम कोर्ट से फटकार

SC Criticised Ranveer Allahbadia: सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को यूट्यूब सेलिब्रिटी रणवीर अलाहाबादिया को अश्लील टिप्पणी के लिए कड़ी फटकार लगाई।
featured-img

SC Criticised Ranveer Allahbadia: सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया द्वारा कॉमेडी शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ में दिए गए बयान को निंदनीय, घृणित और अशोभनीय बताया। जस्टिस सूर्य कांत की अध्यक्षता वाली पीठ ने अल्लाहबादिया को फटकार लगाते हुए कहा, "अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के नाम पर किसी को भी समाज के मूल्यों के खिलाफ कुछ भी कहने की अनुमति नहीं दी जा सकती।"

'शब्द आपकी विकृत मानसिकता को दर्शाते हैं'

सुप्रीम कोर्ट ने उनकी टिप्पणियों पर सख्त नाराजगी जताते हुए कहा, "जो शब्द आपने (अल्लाहबादिया) चुने हैं, वे आपकी विकृत मानसिकता को दर्शाते हैं और हर माता-पिता, बहन, मां और बच्चों को शर्मिंदा करेंगे।" अदालत ने यह भी पूछा, "क्या आपको अपनी गंदी मानसिकता को व्यक्त करने की खुली छूट है? आपको गुवाहाटी जाकर अपनी सफाई क्यों नहीं देनी चाहिए?"

गिरफ्तारी पर रोक, लेकिन जांच में सहयोग जरूरी

महाराष्ट्र और असम में दर्ज एफआईआर पर सुनवाई करते हुए शीर्ष अदालत ने अल्लाहबादिया की गिरफ्तारी पर अंतरिम रोक लगा दी, लेकिन जांच में पूरा सहयोग करने का निर्देश दिया। अदालत ने कहा कि इस मामले में अब और एफआईआर दर्ज नहीं की जाएगी, लेकिन अल्लाहबादिया को महाराष्ट्र और असम पुलिस के सामने पेश होकर जांच में सहायता करनी होगी। जयपुर में दर्ज एफआईआर पर भी उन्हें समान राहत दी गई है।

पासपोर्ट जमा करने और शो पर रोक का आदेश

अदालत ने अल्लाहबादिया को अपना पासपोर्ट ठाणे पुलिस के पास जमा करने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें अगले आदेश तक ऐसे किसी भी शो के आयोजन से रोक दिया है।

मामले पर बढ़ता विवाद

यह विवाद तब भड़का जब अल्लाहबादिया ने ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ शो में "माता-पिता और सेक्स" को लेकर एक बयान दिया, जिससे कई राज्यों में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। अल्लाहबादिया के अलावा कॉमेडियन समय रैना, आशीष चंचलानी, जसप्रीत सिंह और अपूर्वा मखीजा के खिलाफ भी मामले दर्ज हुए हैं।

असम पुलिस ने अल्लाहबादिया को पूछताछ के लिए समन भेजा है, जबकि महाराष्ट्र साइबर सेल ने उन्हें 24 फरवरी को पेश होने का आदेश दिया है। समय रैना को मंगलवार को पेश होने के लिए कहा गया है।

एनसीडब्ल्यू ने किया तलब, यूट्यूब से हटाया गया शो

राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने भी अल्लाहबादिया, रैना और शो के निर्माता तुषार पुजारी व सौरभ बोथरा को नई दिल्ली में पेश होने के लिए समन भेजा है। हालांकि, सुरक्षा चिंताओं के कारण कई लोगों ने पेशी से छूट मांगी है। अल्लाहबादिया ने मौत की धमकियों का हवाला देते हुए सुनवाई की नई तारीख मांगी, जिसके बाद NCW ने इसे 6 मार्च के लिए पुनर्निर्धारित किया।

इस बीच, बढ़ते विरोध को देखते हुए समय रैना ने सार्वजनिक रूप से माफी मांगी और कहा, "जो कुछ भी हो रहा है, वह मेरे लिए संभालना बहुत मुश्किल हो गया है। मैंने अपने चैनल से ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ के सभी वीडियो हटा दिए हैं। मेरा उद्देश्य केवल लोगों का मनोरंजन करना था। मैं सभी जांचों में पूरी तरह सहयोग करूंगा।"

मुंबई पुलिस और महाराष्ट्र महिला आयोग को भी शो में महिलाओं पर अभद्र भाषा और अपमानजनक टिप्पणियों की शिकायतें मिली हैं। बढ़ते विरोध और जांच के बीच शो को यूट्यूब से हटा दिया गया है।

यह भी पढ़ें: CEC Gyanesh Kumar: कौन हैं ज्ञानेश कुमार? चुने गए भारत के 26वें मुख्य चुनाव आयुक्त

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो