राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Saif Meets Auto Driver: "ना पैसा, ना मोटा गिफ्ट, मुझे कुछ और चाहिए..." Saif Ali Khan को बचाने वाले ऑटो ड्राइवर ने अब क्या रखी डिमांड?

Saif Meets Auto Driver: 15 जनवरी की देर रात बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर चाकू से हमला हुआ। इस हमले के बाद सैफ को फौरन लीलावती हॉस्पिटल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चला। अब सैफ ठीक होकर घर लौट...
12:26 PM Jan 23, 2025 IST | Ritu Shaw

Saif Meets Auto Driver: 15 जनवरी की देर रात बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर चाकू से हमला हुआ। इस हमले के बाद सैफ को फौरन लीलावती हॉस्पिटल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चला। अब सैफ ठीक होकर घर लौट आए हैं। इस पूरे घटनाक्रम में एक ऑटो ड्राइवर भजन सिंह राणा (Saif Meets Auto Driver) का अहम योगदान रहा, जिन्होंने सैफ को समय पर हॉस्पिटल पहुंचाया।

सैफ अली खान ने भजन सिंह राणा से मुलाकात कर उनके इस मददगार कदम के लिए उनका शुक्रिया अदा किया। सैफ ने न केवल उनका आभार व्यक्त किया, बल्कि उन्हें 50 हजार रुपये का इनाम भी दिया। सैफ की मां शर्मिला टैगोर ने भी हाथ जोड़कर ड्राइवर का धन्यवाद किया।

भजन सिंह राणा ने क्या कहा?

भजन सिंह ने इस पूरी घटना पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “मैंने उस वक्त नहीं जाना कि वे सैफ अली खान हैं। मैंने उन्हें मदद के लिए हॉस्पिटल पहुंचाया और इसके लिए कोई पैसे भी नहीं लिए। उनका और उनके परिवार का शुक्रिया अदा करने का तरीका दिल को छू लेने वाला था।” हालांकि, बातचीत के दौरान भजन सिंह ने अपनी एक इच्छा जाहिर की। उन्होंने कहा, “मैंने कुछ मांगा नहीं है, लेकिन अगर सैफ अली खान मुझे ऑटो रिक्शा गिफ्ट कर दें, तो यह मेरे लिए बड़ी मदद होगी।”

भजन सिंह की स्थिति

भजन सिंह राणा मुंबई में किराए के घर में रहते हैं। वह जिस ऑटो रिक्शा को चलाते हैं, वह भी उनका अपना नहीं है और इसके लिए उन्हें हर महीने किराया देना पड़ता है। ऐसे में एक सोशल वर्कर ने भी सैफ अली खान से अपील की है कि वे भजन सिंह को एक ऑटो रिक्शा गिफ्ट करें।

अब तक मिला इनाम

भजन सिंह को सबसे पहले सोशल वर्कर फैजान अंसारी ने 11 हजार रुपये का इनाम दिया। इसके बाद सैफ अली खान ने 50 हजार रुपये की राशि दी। अब सिंगर मीका सिंह ने भी भजन सिंह को 1 लाख रुपये इनाम देने का ऐलान किया है।

सोशल मीडिया पर चर्चा

इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर भजन सिंह की बहादुरी और सैफ अली खान के व्यवहार की जमकर तारीफ हो रही है। लोग यह उम्मीद कर रहे हैं कि सैफ अली खान और अन्य दानदाता मिलकर भजन सिंह को एक नई ऑटो रिक्शा गिफ्ट करेंगे, जिससे उनकी जिंदगी आसान हो सके।

यह भी पढ़ें: Hyderabad Murder: पत्नी की हत्या कर शव के टुकड़े कुकर में उबाले, हड्डियां पीसकर झील में फेंका, रिटायर्ड फौजी की हैवानियत का खौफनाक सच

Tags :
aif ali khanauto driver saif ali khansaif ali khan token of gratitude auto rikshawSaif Meets Auto Driver
Next Article