राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Saif Attack Mystery: सैफ पर हुए हमले में आया नया ट्विस्ट, पुलिस ने पकड़ा माथा

Saif Attack Mystery: अभिनेता सैफ अली खान पर उनके घर में हुए हमले की गुत्थी सुलझने की बजाय उलझती जा रही है। गौरतलब है कि 15 जनवरी को घर में घुसकर एक अज्ञात हमलावर ने अभिनेता सैफ पर चाकू से...
01:15 PM Jan 26, 2025 IST | Ritu Shaw

Saif Attack Mystery: अभिनेता सैफ अली खान पर उनके घर में हुए हमले की गुत्थी सुलझने की बजाय उलझती जा रही है। गौरतलब है कि 15 जनवरी को घर में घुसकर एक अज्ञात हमलावर ने अभिनेता सैफ पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया था। जितना चौंकाने वाली यह घटना (Saif Attack Mystery) खुद थी, उससे भी ज्यादा इस मामले में पुलिस की जांच चौंका रही है। पहले ही दिन से पुलिस की तरफ से जो भी जानकारी इस मामले में सामने आ रही है, यह पूरी गुत्थी सुलझने की बजाय उलझती ही जा रही है।

पहले कहा हमलावर की कोई तस्वीर नहीं, फिर जारी किए फोटो

इस पूरे मामले में सबसे पहले जिस बात ने चौंकाया वह यह थी कि सैफ की बिल्डिंग हाईली सिक्योर्ड बिल्डिंग है, जिसमें एंट्रेस पर ही सिक्योरिटी गार्ड्स रहते हैं। लेकिन इसके बावजूद संदिग्ध हमलावर बिल्डिंग में घुसा और एक हाईप्रोफाइल अभिनेता पर जानलेवा हमला कर सुरक्षित वापिस लौट भी गया। इसके बाद जिस बात ने चौंकाया वह यह थी कि वहां मौजूद सीसीटीवी में हमलावर कैद ही नहीं हुआ क्योंकि कैमरे काम नहीं कर रहे थे। एक हाईली सिक्योर्ड बिल्डिंग के बारे में सामने आई यह जानकारी (Saif Attack Mystery) कईयों को हजम नहीं हुई।

इस पर बहस चल ही रही थी कि अचानक पुलिस ने बिल्डिंग में से उतरते हुए एक संदिग्ध की सीसीटीवी फुटेज जारी कर दिए। दावा किया गया कि वही सैफ का हमलावर था। अगले दिन इसी संदिग्ध के सैफ की बिल्डिंग में चढ़ते समय की तस्वीरें सामने आईं। दोनों बार संदिग्ध लिफ्ट की बजाय सीढ़ियों का इस्तेमाल करता नज़र आया।

अलग-अलग लोगों को हमलावर बताकर गिरफ्तार किया

इस पूरे मामले में पुलिस की सबसे ज्यादा किरकिरी तब हुई जब तस्वीर से मिलती-जुलती शक्लों के अलग-अलग लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। ये सभी अलग-अलग क्षेत्रों से ताल्लुक रखते थे। हर बार एक नया नाम और जानकारी सामने आई। लेकिन पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा। आखिरकार उन लोगों को छोड़ना पड़ा। लेकिन कुछ ही घंटों बाद सूचना मिली कि आखिरकार पुलिस ने सैफ के हमलावर को पकड़ लिया है। वह एक बांग्लादेशी युविक शरीफुल इस्लाम है। जांच को आखिरी मोड़ पर पहुंचते देख कइयों ने राहत की सांस ली। लेकिन संस्पेंस यहीं नहीं थमा।

कहानी में आ गया सबसे बड़ा ट्विस्ट (Saif Attack Mystery)

पुलिस जिस शरीफुल को सैफ पर हुए हमले का आरोपी मान रही है, उसके फिंगर प्रिंट्स के निशान सैफ के घर से कलेक्ट किए गए फिंगर प्रिंट्स से मेल ही नहीं खाते हैं। जांच के लिए पुलिस ने शरीफुल के 19 फिंगर प्रिंट लिए थे, लेकिन एफएसएल कि रिपोर्ट में स्पष्ट हो गया है कि ये निशान हमलावर के निशानों से मेल नहीं खाते। अब पुलिस एक बार फिर वहीं पहुंच गई है, जहां से उसने यह जांच शुरू की थी। अब देखने वाली बात है कि यह जांच कब तक अपने अंजाम तक पहुंचती है और सैफ पर हमला करने वाला अपराधी पुलिस की पकड़ में आता है या नहीं।

यह भी पढ़ें- Saif Meets Auto Driver: "ना पैसा, ना मोटा गिफ्ट, मुझे कुछ और चाहिए..." Saif Ali Khan को बचाने वाले ऑटो ड्राइवर ने अब क्या रखी डिमांड?

Tags :
ATTACK ON SAIF ALI KHANSaif Ali Khan AttackSaif Ali Khan attack detailssaif ali khan attack mysterySaif Ali Khan CaseSaif Ali Khan crime newsSaif Ali Khan incidentSaif Ali Khan investigation report.Saif Ali Khan latest news 2025Saif Ali Khan latest updateSaif Ali Khan NewsSaif Ali Khan probeSaif Ali Khan securitySaif Ali Khan security breachSAIF ALI KHAN STABBED
Next Article