राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Saif Ali Khan: अस्पताल से छुट्टी के बाद परिवार संग बांद्रा स्थित पुराने घर में लौटे सैफ अली खान, कैमरे को दिया पोज

Saif Ali Khan: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद अपने परिवार के साथ बांद्रा स्थित अपने पुराने घर, फॉर्च्यून हाइट्स, लौट आए हैं। हाल ही में उनके घर में हुई चोरी की वारदात के दौरान...
06:41 PM Jan 21, 2025 IST | Ritu Shaw

Saif Ali Khan: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद अपने परिवार के साथ बांद्रा स्थित अपने पुराने घर, फॉर्च्यून हाइट्स, लौट आए हैं। हाल ही में उनके घर में हुई चोरी की वारदात के दौरान सैफ पर हमला हुआ था, जिसमें उन्हें छह बार चाकू मारा गया था। इस घटना के बाद उनकी सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ गई थीं।

हमले के बाद अस्पताल में भर्ती

16 जनवरी को सैफ अली खान को डकैती के दौरान गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। हमलावर, मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद, एयर-कंडीशनिंग डक्ट के जरिए सैफ के घर में घुसा और उनके बेटे जेह के बेडरूम में सैफ पर हमला किया। हमले में सैफ को रीढ़ की हड्डी के पास गंभीर चोटें आईं। खून से लथपथ सैफ को तुरंत लीलावती अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी सर्जरी हुई और उन्हें पांच दिनों तक भर्ती रखा गया।

रिक्शा चालक की सराहना

सैफ को अस्पताल पहुंचाने में मदद करने वाले रिक्शा चालक, भजन सिंह राणा, की बहादुरी की सराहना हो रही है। उत्तराखंड के रहने वाले भजन सिंह ने बताया कि उन्होंने उस समय सैफ को पहचान नहीं पाया था और सिर्फ एक घायल व्यक्ति को बचाने की कोशिश की। उनकी इस नेकदिली के लिए उन्हें एक संस्था ने ₹11,000 का इनाम दिया।

सुरक्षा के लिए पुराने घर में शिफ्ट

सैफ अली खान और उनकी पत्नी करीना कपूर ने इस घटना के बाद फॉर्च्यून हाइट्स में शिफ्ट होने का फैसला किया है, जहां पहले भी वे अपने बच्चों, तैमूर और जेह के साथ रह चुके हैं। नई जगह पर मुंबई पुलिस द्वारा चौबीस घंटे सुरक्षा सुनिश्चित की गई है।

हमलावर गिरफ्तार

मुंबई पुलिस ने घटना के मुख्य आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद को गिरफ्तार कर लिया है। वह घटना के बाद बांग्लादेश भागने की कोशिश कर रहा था। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और फिंगरप्रिंट एनालिसिस के जरिए उसे पकड़ने में कामयाबी पाई।

परिवार की प्रतिक्रिया

अस्पताल से डिस्चार्ज के दौरान सैफ के साथ उनकी पत्नी करीना कपूर और बेटी सारा अली खान भी मौजूद थीं। डिस्चार्ज के समय सैफ ने मीडिया के सामने हाथ जोड़कर धन्यवाद दिया और अपनी ओर से मुस्कुराते हुए पोज़ भी दिए। इस घटना ने बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। अब सैफ अली खान अपने परिवार के साथ पहले से भी ज्यादा सुरक्षित माहौल में रहने की कोशिश कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Chunavi Hindu: दिल्ली चुनाव में रामायण का राजनीतिक इस्तेमाल, रावण, स्वर्ण मृग और चुनावी हिंदू पर बयानबाज़ी

Tags :
JehKareena KapoorkidnappingLilavati Hospitalrobbery attemptSaif Ali KhanSaif Ali Khan attacked"Saif Ali Khan dischargedSAIF ALI KHAN STABBEDTaimur
Next Article