• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Rotten Momo Factory: मोहाली की गंदगी में पक रहा था ज़हर! मोमोज फैक्ट्री से मिला कुत्ते का सिर

Rotten Momo Factory: पंजाब के मोहाली में एक मोमोज फैक्ट्री में छापेमारी के दौरान कुत्ते का कटा हुआ सिर मिला।
featured-img

Rotten Momo Factory: पंजाब के मोहाली जिले के मातौर गांव में एक मोमोज और स्प्रिंग रोल बनाने वाली फैक्ट्री में छापेमारी के दौरान स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम की टीम को कुत्ते का कटा हुआ सिर मिला। इस खौफनाक खुलासे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है।

स्वास्थ्य विभाग को सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो से इस फैक्ट्री की सूचना मिली थी, जिसमें बेहद गंदे हालात में मोमोज और स्प्रिंग रोल तैयार किए जा रहे थे। इसी के बाद सोमवार को विभाग और नगर निगम की संयुक्त टीम ने फैक्ट्री पर छापा मारा।

फ्रिज में मिला कुत्ते का सिर

छापेमारी के दौरान अधिकारियों को फ्रिज में एक कुत्ते का कटा हुआ सिर मिला, जो पहली नजर में पग नस्ल के कुत्ते का लग रहा था। हालांकि अधिकारियों ने साफ किया कि इसे खाने में इस्तेमाल नहीं किया जा रहा था। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह सिर नेपाल से आए फैक्ट्री कर्मियों द्वारा कथित रूप से किसी अन्य प्रयोजन के लिए रखा गया था।

दो साल से सप्लाई हो रहा था माल

यह फैक्ट्री पिछले दो सालों से चंडीगढ़, पंचकूला और कालका में रोजाना एक क्विंटल से अधिक मोमोज और स्प्रिंग रोल की आपूर्ति कर रही थी। छापे के दौरान टीम को फैक्ट्री में सड़ा-गला मांस, खराब खाना और इस्तेमाल हो चुके सॉस के डिब्बे भी मिले।

कुत्ते का सिर और सैंपल जांच के लिए भेजे गए

स्वास्थ्य विभाग ने मौके से लिए गए सभी सैंपल, जिनमें मोमोज, स्प्रिंग रोल और सॉस शामिल हैं, लैब में जांच के लिए भेज दिए हैं। वहीं, कुत्ते का कटा सिर भी पशु चिकित्सा विभाग को भेजा गया है ताकि यह पता चल सके कि इसका किसी भी तरह से खाने में इस्तेमाल किया गया या नहीं।

फैक्ट्री मालिक पर जुर्माना

मोहाली नगर निगम ने फैक्ट्री मालिक पर ₹12,000 का स्लॉटर (काटने) का जुर्माना लगाया है। इसके साथ ही बड़ी मात्रा में प्लास्टिक बैग मिलने पर ₹10,000 का अतिरिक्त जुर्माना भी लगाया गया है। नगर निगम आयुक्त परमिंदर पाल सिंह ने कहा, "खाद्य इकाई में गंदगी मिलने पर सख्त कार्रवाई करते हुए हमारी टीम ने छापा मारा। अब हम यह भी जांच कर रहे हैं कि ऐसी इकाइयों के पास वैध ट्रेड लाइसेंस है या नहीं। हमारा मकसद जनता को अस्वास्थ्यकर भोजन से बचाना है।" स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।

यह भी पढ़ें: MGNREGA: सोनिया गांधी का केंद्र पर हमला, बोलीं- "मनरेगा को कमजोर कर रही है सरकार"

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो