राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

America: क्या अमेरिका में घटेगी भारतीय उत्पादों की डिमांड? रेसीप्रोकल टैरिफ का क्या असर?

अमेरिका ने दो अप्रैल से रेसीप्रोकल टैरिफ लागू करने को कहा है, इसका असर भारत की अर्थव्यवस्था पर भी पड़ सकता है।
11:26 AM Mar 05, 2025 IST | Vivek Chaturvedi

Reciprocal Tariff Impact India: दुनिया टैरिफ वॉर की तरफ बढ़ रही है, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने ऐलान किया है कि दो अप्रैल से अमेरिका सभी देशों पर रेसीप्रोकल टैरिफ लागू करने जा रहा है। (Reciprocal Tariff Impact India) इस टैरिफ का असर भारत की अर्थव्यवस्था पर भी देखने को मिल सकता है, ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है। क्योंकि अमेरिका भारत का दूसरा सबसे बड़ा ट्रेड पार्टनर है। ऐसे में अमेरिका के रेसीप्रोकल टैरिफ का असर इंडियन इकोनॉमी पर पड सकता है।

भारतीय उत्पाद की घटेगी डिमांड !

अमेरिका ने दो अप्रैल से सभी देशों पर रेसीप्रोकल टैरिफ लगाने जा रहा है। इस टैरिफ का असर भारत पर भी पड़ेगा। क्योंकि अमेरिका भारत का सबसे बड़ा ट्रेड पार्टनर है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक साल 2023-24 में भारत और अमेरिका के बीच करीब 100 अरब डॉलर का ट्रेड रहा। इससे अगले साल भी यह 80 बिलियन डॉलर से ऊपर रहा। जिसमें भारत 50 बिलियन डॉलर से ज्यादा अमेरिका को एक्सपोर्ट करता है। अब रेसीप्रोकल टैरिफ लगने से अमेरिका में भारत के सामान की डिमांड कम हो सकती है, जिसका भारत पर असर दिखेगा।

भारतीय अर्थव्यवस्था पर क्या असर?

अमेरिका की ओर से रेसीप्रोकल टैरिफ लागू करने को लेकर मार्केट एक्सपर्ट कई तरह की संभावनाएं जता रहे हैं। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अमेरिका की ओर से रेसीप्रोकल टैरिफ लागू करने का असर सीधा भारत की अर्थव्यवस्था पर पड़ेगा। इससे भारत की GDP को सालाना 0.50 फीसदी का नुकसान उठाना पड़ सकता है। हालांकि तीसरी तिमाही के GDP आंकड़ों में भारत 6 फीसदी से ऊपर गया है।

टैरिफ का किन सेक्टर्स पर असर !

अमेरिका की ओर से रेसीप्रोकल टैरिफ लगाने का असर भारत के कई सेक्टर्स पर पड़ सकता है। एक्सपर्ट की राय में अमेरिका में दो अप्रैल से रेसीप्रोकल टैरिफ लागू होने पर भारत की केमिकल इंडस्ट्री, मैटल प्रोडक्टर ज्वैलरी, ऑटो मोबाइल, फार्मास्यूटिकल और फूड प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनियों पर काफी असर होने की संभावना है। क्योंकि भारत से अमेरिका में सबसे ज्यादा एक्सपोर्ट इन्हीं सेक्टर में होता है। ऐसे में अमेरिकी टैरिफ से भारत के एक्सपोर्ट सेक्टर को सालाना 61 हजार करोड़ के नुकसान की आशंका है।

यह भी पढ़ें: Vantara PM Modi: गुजरात में वन्यजीवों का नया आशियाना, पीएम मोदी ने किया वंतारा केंद्र का शुभारंभ

यह भी पढ़ें: India Us Trade: अमेरिका रवाना हुए वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल, व्यापार वार्ता पर यात्रा केंद्रित

Tags :
America newsIndia GDP growthIndia newsIndian EconomyNational NewsReciprocal Tariff AmericaReciprocal Tariff Impact IndiaTarrif Warus president donald trumpअमेरिकी टैरिफ का भारत पर असरभारत की जीडीपीभारतीय अर्थव्यवस्थारेसीप्रोकल टैरिफ अमेरिका
Next Article