• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

RBI New Guideline: भारतीय बैंकों को मिलेगा विशेष डोमेन ‘bank.in’, गैर-बैंकिंग वित्तीय संस्थाओं के लिए ‘fin.in’

RBI New Guideline: भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने शुक्रवार को घोषणा की कि भारतीय बैंकों को जल्द ही एक विशेष इंटरनेट डोमेन ‘bank.in’ मिलेगा।
featured-img

RBI New Guideline: भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने शुक्रवार को घोषणा की कि भारतीय बैंकों को जल्द ही एक विशेष इंटरनेट डोमेन ‘bank.in’ मिलेगा। वहीं, गैर-बैंकिंग वित्तीय संस्थाओं (NBFC) के लिए ‘fin.in’ डोमेन उपलब्ध कराया जाएगा। यह निर्णय ऑनलाइन वित्तीय सुरक्षा को मजबूत करने और साइबर धोखाधड़ी को रोकने के उद्देश्य से लिया गया है।

आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा ने इस वित्तीय वर्ष की अंतिम द्विमासिक मौद्रिक नीति की घोषणा के दौरान कहा कि ‘bank.in’ डोमेन के लिए पंजीकरण अप्रैल 2025 से शुरू होगा, जबकि ‘fin.in’ डोमेन को बाद में लॉन्च किया जाएगा।

डिजिटल वित्तीय धोखाधड़ी पर लगेगा अंकुश

गवर्नर ने बताया कि इस पहल से डिजिटल लेनदेन में भरोसे को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने ऑनलाइन वित्तीय धोखाधड़ी की बढ़ती घटनाओं पर चिंता व्यक्त की और कहा कि इस कदम से फ़िशिंग और अन्य साइबर अपराधों को रोकने में मदद मिलेगी। इस विशेष डोमेन का रजिस्ट्रेशन और प्रबंधन ‘इंस्टीट्यूट फॉर डेवलपमेंट एंड रिसर्च इन बैंकिंग टेक्नोलॉजी’ (IDRBT) द्वारा किया जाएगा।

अंतरराष्ट्रीय ऑनलाइन लेनदेन के लिए अतिरिक्त सुरक्षा

आरबीआई ने ‘कार्ड नॉट प्रेज़ेंट’ (Card Not Present) लेनदेन में सुरक्षा बढ़ाने के लिए अतिरिक्त प्रमाणीकरण कारक (AFA - Additional Factor of Authentication) को लागू करने का निर्णय लिया है। यह सुरक्षा उपाय उन ऑनलाइन अंतरराष्ट्रीय लेनदेन के लिए होगा, जो भारत में जारी किए गए कार्ड से किए जाते हैं।

ब्याज दरों में कटौती और जीडीपी बढ़ने का अनुमान

आरबीआई ने इस बार लगभग पांच वर्षों बाद ब्याज दरों में कटौती की है। मौद्रिक नीति समिति (MPC) ने रेपो रेट को 25 आधार अंक घटाकर 6.25% करने का निर्णय लिया। यह पहली बार है जब मई 2020 के बाद ब्याज दरों में कटौती की गई है। इसके साथ ही, आरबीआई ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए भारत की जीडीपी वृद्धि दर 6.7% रहने का अनुमान लगाया है, जो वर्तमान वित्त वर्ष के 6.4% के अनुमान से अधिक है। आरबीआई गवर्नर ने कहा कि आगामी बजट में दिए गए कर राहत उपायों से घरेलू खपत को मजबूती मिलेगी, जिससे अर्थव्यवस्था को और बढ़ावा मिलेगा।

यह भी पढ़ें: Fire At Mahakumbh: महाकुंभ में इस्कॉन शिविर में आग, कई तंबू जलकर खाक

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो