• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Ranveer Allahbadia Row: यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया विवादों में, माफी के बावजूद FIR दर्ज

Ranveer Allahbadia Row: मशहूर यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया उर्फ ‘BeerBiceps’ द्वारा किए गए एक टिप्पणी ने एक बड़े विवाद का रूप ले लिया है।
featured-img

Ranveer Allahbadia Row: मशहूर यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया उर्फ ‘BeerBiceps’ द्वारा कॉमेडियन समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में एक प्रतियोगी को लेकर की गई टिप्पणी अब एक बड़े विवाद का रूप ले चुकी है। इस मामले में देश के विभिन्न हिस्सों में पुलिस शिकायतें दर्ज कराई गई हैं। विवाद इतना बढ़ गया है कि यह संसद तक पहुंच चुका है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम भी इसमें घसीटा जा रहा है।

क्या है पूरा मामला?

रणवीर अल्लाहबादिया, जो 1.05 करोड़ यूट्यूब सब्सक्राइबर्स और 4.5 मिलियन इंस्टाग्राम फॉलोअर्स रखते हैं, हाल ही में ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में बतौर ‘जज’ शामिल हुए थे। इस दौरान उन्होंने एक प्रतियोगी को लेकर एक टिप्पणी की, जो अब विवाद का कारण बन गई है। इस शो में समय रैना, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्वा मखीजा और अन्य लोग भी शामिल थे।

कानूनी कार्रवाई और राजनीतिक प्रतिक्रियाएँ

रणवीर अल्लाहबादिया के खिलाफ मुंबई और असम में एफआईआर दर्ज की गई हैं। मुंबई पुलिस ने मंगलवार को उनके आवास पर पूछताछ के लिए संपर्क किया। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने इस मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

सीएम फडणवीस ने कहा, "हर किसी को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है, लेकिन जब यह स्वतंत्रता दूसरों की स्वतंत्रता में हस्तक्षेप करने लगे, तो सीमाएँ निर्धारित की जानी चाहिए। अगर कोई सीमा लांघता है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।"

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने इस मामले में एफआईआर दर्ज होने की जानकारी दी और बताया कि इसमें रणवीर अल्लाहबादिया, यूट्यूबर आशीष चंचलानी, कॉमेडियन जसप्रीत सिंह, अपूर्वा मखीजा, समय रैना समेत अन्य लोगों का नाम शामिल है।

कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस मामले पर ध्यान देने को कहा और सुझाव दिया कि उन्हें यह देखना चाहिए कि वे किन लोगों को प्रमोट कर रहे हैं। गौरतलब है कि पिछले साल डिजिटल क्रिएटर्स अवॉर्ड्स के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने रणवीर अल्लाहबादिया को ‘डिसरप्टर ऑफ द ईयर’ अवॉर्ड से सम्मानित किया था।

रणवीर अल्लाहबादिया की माफी

विवाद बढ़ने के बाद रणवीर अल्लाहबादिया ने माफी मांगते हुए कहा कि कॉमेडी उनका क्षेत्र नहीं है और उनसे गलती हो गई। उन्होंने कहा, "मेरी टिप्पणी न सिर्फ अनुचित थी, बल्कि हास्यास्पद भी नहीं थी। कॉमेडी मेरा क्षेत्र नहीं है, मैं सिर्फ माफी मांगने के लिए यहां हूं।" उन्होंने आगे कहा कि वे इस मामले में कोई सफाई नहीं देना चाहते और यह उनकी व्यक्तिगत गलती थी।

संसद में उठेगा मामला

शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि वे इस मुद्दे को संसद और आईटी व संचार मामलों की स्थायी समिति में उठाएंगी। उन्होंने कहा, "जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल किया गया, वह समाज के दायरे से बाहर है। अगर कंटेंट क्रिएटर्स खुद को नियंत्रित नहीं करेंगे, तो सरकार को हस्तक्षेप करना पड़ेगा।" उन्होंने आगे कहा कि इस तरह के कंटेंट को वायरल करने और पैसे कमाने के लिए जानबूझकर बनाए जाने की प्रवृत्ति पर लगाम लगानी होगी, वरना यह समाज में एक अस्वस्थ माहौल बनाएगा।

मनोरंजन जगत की प्रतिक्रिया

इस विवाद के बाद मशहूर सिंगर बी प्राक, जो रणवीर अल्लाहबादिया के शो में आने वाले थे, ने अपनी उपस्थिति रद्द कर दी है। उन्होंने स्टैंड-अप कॉमेडियंस से आग्रह किया कि वे अपनी सामग्री को लेकर अधिक सतर्क रहें।

वीडियो हटाया गया

रिपोर्ट्स के मुताबिक, विवादित वीडियो को यूट्यूब से हटा दिया गया है और ऐसा सरकार के अनुरोध पर किया गया बताया जा रहा है। सामाजिक संगठनों का विरोध राजपूत करणी सेना सहित कई सामाजिक संगठनों ने भी इस टिप्पणी की कड़ी निंदा की है और इसे ‘भारतीय संस्कृति’ के खिलाफ बताया है।

यह भी पढ़ें: INDIA Bloc Alliance: INDIA गठबंधन में मतभेद? कपिल सिब्बल बोले - ‘सभी दलों को सहमति..’

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो