राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Ranveer Allahabadia Row: रणवीर अलाहाबादिया पर बढ़ी कानूनी मुश्किलें, सुप्रीम कोर्ट से मांगी राहत

Ranveer Allahabadia Row: प्रसिद्ध यूट्यूबर रणवीर अलाहाबादिया ने SC में याचिका दायर कर उनके खिलाफ दर्ज कई FIR को क्लब करने की मांग की है।
05:51 PM Feb 14, 2025 IST | Ritu Shaw

Ranveer Allahabadia Row: प्रसिद्ध यूट्यूबर रणवीर अलाहाबादिया ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर उनके खिलाफ दर्ज कई एफआईआर को क्लब करने की मांग की है। यह मामला उनके द्वारा ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ नामक यूट्यूब शो में एक अतिथि के रूप में दिए गए कथित अश्लील बयान से जुड़ा है।

सुप्रीम कोर्ट करेगा जल्द सुनवाई

मुख्य न्यायाधीश (CJI) संजीव खन्ना ने अलाहाबादिया के वकील द्वारा मामले का उल्लेख किए जाने के बाद आश्वासन दिया कि जल्द ही इस पर सुनवाई होगी।

वायरल वीडियो से मचा बवाल

रणवीर अलाहाबादिया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें उन्होंने एक प्रतिभागी से आपत्तिजनक सवाल किया: "अपने माता-पिता को रोज़ संभोग करते देखें या एक बार खुद शामिल होकर इसे रोक दें?" इस सवाल को लेकर इंटरनेट पर भारी विरोध हुआ और कई लोगों ने इसे ‘अश्लील’ व ‘आपत्तिजनक’ करार दिया।

महाराष्ट्र साइबर विभाग ने दर्ज की एफआईआर

महाराष्ट्र साइबर विभाग ने रणवीर अलाहाबादिया, कॉमेडियन समय रैना और अन्य कलाकारों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने आईटी एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ शो के सभी 18 एपिसोड हटाने की मांग की है। जांच के दौरान यह पाया गया कि शो में शामिल प्रतिभागी और मेहमानों द्वारा "अश्लील और भद्दी भाषा" का इस्तेमाल किया गया था।

असम पुलिस ने जारी किए नए समन

असम पुलिस ने अलाहाबादिया और उनके साथी यूट्यूबर आशीष चंचलानी को नए समन जारी किए हैं। असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा के अनुसार, गुवाहाटी पुलिस ने 10 फरवरी को पांच यूट्यूबर्स और कंटेंट क्रिएटर्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। उन पर "अश्लीलता को बढ़ावा देने और यौन रूप से स्पष्ट तथा भद्दी चर्चा में शामिल होने" का आरोप है।

मांगते रहे माफी, फिर भी हटाने पड़े वीडियो

रणवीर अलाहाबादिया ने सार्वजनिक रूप से माफी मांगते हुए कहा कि उन्होंने मजाक करते समय गलत निर्णय लिया। वहीं, समय रैना ने अपने यूट्यूब चैनल से ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ के सभी एपिसोड हटा दिए, जिनके लाखों व्यूज थे। सोशल मीडिया के माध्यम से उन्होंने कहा कि हाल के घटनाक्रम उनके लिए संभालना कठिन हो गया है, लेकिन वह जांच एजेंसियों के साथ सहयोग करेंगे।

यह भी पढ़ें: Indian Migrants Deported: अमेरिका से 119 भारतीय प्रवासियों की वापसी, अमृतसर में उतरेंगी दो विशेष उड़ानें

Tags :
FIRsIndia's Got Latentobscene commentsRanveer Allahabadia Rowranveer allahbadia newsSupreme courtYouTuber Ranveer Allahabadia
Next Article