Ram Mandir Deepotsav: छोटी दीपावली पर 28 लाख दीयों से जगमगाई अयोध्या नगरी, सीएम योगी ने खींचा राम रथ
Ram Mandir Deepotsav: रामनगरी अयोध्या दिवाली से एक दिन पहले ही दीयों की रोशनी से आलौकित हो उठी है। इस दौरान सरयू नदी के 55 घाटों पर 28 लाख दीये जलाकर नया रिकॉर्ड स्थापित किया गया। वहीं, पिछले साल यह संख्या 22 लाख थी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राम मंदिर में पहले दीप को प्रज्वलित कर दीपोत्सव का उद्घाटन किया। इस मौके पर 1600 पुजारियों ने सरयू की आरती की।
#WATCH | Firecrackers being burst in Uttar Pradesh's Ayodhya as part of #Deepotsav celebration#Diwali2024 pic.twitter.com/XXnXWfWWNR
— ANI (@ANI) October 30, 2024
पुष्पक विमान से आए भगवान
इस समारोह में भगवान राम, सीता और लक्ष्मण पुष्पक विमान से आए, जहां योगी ने उनका स्वागत किया। भगवान रथ पर सवार हुए और योगी ने स्वयं राम रथ खींचा। उन्हें रामकथा पार्क लाया गया, जहां योगी ने राम की आरती उतारी और उनका राज तिलक किया। इस दौरान जगह-जगह कलाकार नृत्य करते हुए नजर आए।
अलग-अलग झांकियां तैयार की गईं
रामायण के विभिन्न प्रसंगों पर आधारित झांकियों ने सड़कों पर विशेष आकर्षण बिखेरा। यह दीपोत्सव रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद का पहला आयोजन है। सीएम योगी ने इस मौके पर कहा, “जो दीप जलाए जाएंगे, वे केवल रोशनी नहीं हैं, बल्कि सनातन धर्म के विश्वास का प्रतीक हैं। अयोध्यावासियों को आगे आना होगा, ताकि अयोध्या मथुरा और काशी की तरह जगमगाए। सनातन धर्म ने कभी किसी का अहित नहीं किया। जो मानवता के मार्ग में बाधा बनेगा, उसकी दुर्गति तय है।”
#WATCH | Ayodhya: Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath says, "...Anyone who will become a barrier in the path of humanity and development, their fate will be like that of the mafias of Uttar Pradesh." pic.twitter.com/ovZwuuhLpw
— ANI (@ANI) October 30, 2024
गजेंद्र सिंह शेखावत ने दी प्रतिक्रिया
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि राम मंदिर के निर्माण से भारत का सूर्य फिर से उदित हो रहा है। उन्होंने कहा कि 1528 में मीर बाकी द्वारा राम मंदिर तोड़े जाने के बाद भारत का सौभाग्य अस्त हो गया था, लेकिन अब राम मंदिर के पुनर्निर्माण से भारत की पहचान विश्व में फिर से चमकने लगी है।
#WATCH | Uttar Pradesh: Laser and light show underway at Saryu Ghat in Ayodhya. With the Ghat lit up with diyas and colourful lights, Ram Leela is being narrated through a sound-light show.
#Diwali2024 #Deepotsav pic.twitter.com/EzHgWWzTdl
— ANI (@ANI) October 30, 2024
यह भी पढ़ें: Indian Army Dog Phantom: अमर रहेगा 'फैंटम' का बलिदान, ऐसे होती है भारतीय सेना के चार-पांव वाले साथी की ट्रेनिंग
.