• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Rajkot TRP Mall Game Zone Fire : सिर्फ एक चिंगारी और लाइफ का गेम ओवर ! गेम जोन मालिक सहित 10 लोग हिरासत में, कारणों की जांच जारी

Rajkot TRP Mall Game Zone Fire : राजकोट। गुजरात के राजकोट के टीआरपी मॉल के गेमिंग जोन में एंजॉय करने गए लोगों के लिए यह वीक एंड सैटरडे जिंदगी का आखिरी दिन बन गया। लोग बच्चों के साथ गेमिंग का...
featured-img

Rajkot TRP Mall Game Zone Fire : राजकोट। गुजरात के राजकोट के टीआरपी मॉल के गेमिंग जोन में एंजॉय करने गए लोगों के लिए यह वीक एंड सैटरडे जिंदगी का आखिरी दिन बन गया। लोग बच्चों के साथ गेमिंग का लुत्फ ले रहे थे, तभी एक चिंगारी ने लाइफ का गेम ओवर कर दिया। जिन मां-बाप के बच्चे यहां खेलने आए थे वो मां-बाप अब बदहवास होकर यहां अपनों की पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं।

गेमिंग जोन में कैसे लगी आग ?

राजकोट में टीआरपी मॉल का गेमिंग जोन किन कारणों से आग का गोला बन गया इसकी जांच अभी चल रही है। मगर इस बीच गेमिंग जोन में आग को लेकर कई तरह की बातें सामने आ रही हैं। गेमिंग जोन से सकुशल बाहर आए कुछ लोगों का कहना है कि गेमिंग जोन में वेल्डिंग का काम चल रहा था। संभवतया इसी दौरान कोई चिंगारी उठी, जिससे आग लग गई। वहीं पुलिस की प्रारंभिक पड़ताल में भी गेमजोन के शेड में वेल्डिंग का काम चलने की बात सामने आई है।

पुलिस हिरासत में 10 लोग

राजकोट क्राइम ब्रांच ने गेमिंग जोन आग हादसे में 10 लोगों को हिरासत में लिया है। इनमें गेमिंग जोन के मालिक युवराज सिंह सोलंकी, मैनेजर यज्ञेश पाठक और नितिन जैन भी शामिल हैं। पुलिस के मुताबिक गेमिंग जोन में 35 से 40 लोग काम कर रहे थे। इनमें कितने लोग लापता हैं, उनकी सूची बनाई जा रही है।

यह भी पढ़ें : RAJKOT GAME ZONE TRAGEDY: गेम जोन मामले में दो संचालक गिरफ्तार, दो अन्य की तलाश में पुलिस

25 लोगों की मौत, बचाव कार्य जारी

राजकोट टीआरपी मॉल गेमिंग जोन में आग लगने से अब तक 25 लोगों की मौत की खबर है। इतने ही लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है। कुछ लोग लापता भी बताए जा रहे हैं। घटना पर राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दुख जताया है। गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेश पटेल ने मृतक आश्रितों और घायलों के लिए आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिए हैं। अभी गेमिंग जोन में बचाव कार्य जारी हैं।

यह भी पढ़ें : Fire In Mall Game Zone in Rajkot: राजकोट के गेम जोन ने लील लीं कई जिंदगियां, बचाव कार्य अभी भी जारी...

यह भी पढ़ें : Fire In Mall Game Zone in Rajkot : गेम जोन बना डेथ जोन, राजकोट के TRP मॉल में आग लगने से 25 लोगों की मौत, बचाव कार्य जारी...

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो