• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Rajkot Game Zone Tragedy: गेम जोन में लगी आग को लेकर सबसे बड़ा खुलासा, पहले हुए हादसों से क्यों नहीं लिया सबक?

Rajkot Game Zone Tragedy: राजकोट। गुजरात के राजकोट गेम जोन अग्निकांड को लेकर एक के बाद एक कई खुलासे सामने आए हैं। इस हादसे में अब बड़ी जानकारी सामने आई है। ऐसा बताया जा रहा है कि गेमजोन में करीब...
featured-img

Rajkot Game Zone Tragedy: राजकोट। गुजरात के राजकोट गेम जोन अग्निकांड को लेकर एक के बाद एक कई खुलासे सामने आए हैं। इस हादसे में अब बड़ी जानकारी सामने आई है। ऐसा बताया जा रहा है कि गेमजोन में करीब 2000 लीटर पेट्रोल का स्टॉक रखा हुआ था। इतना ही नहीं, जहां पेट्रोल रखा था, वहां वेल्डिंग का काम भी चल रहा था। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि इसी के कारण आग लगी होगी। आग इतने जल्दी भड़की की लोगों को बाहर निकलने का वक्त तक नहीं मिला और कई जिंदगियों को आग ने अपनी आगोश में ले लिया।

घटनास्थल पर रखे थे टायर

इस गेमजोन में 2 हजार लीटर पेट्रोल रखा था जिससे यह बताया जा रहा है कि वेल्डिंग टैंक के पेट्रोल को छूने से आग लगी है। इतना ही नहीं बल्कि मौके पर बड़ी संख्या में टायर भी रखे हुए थे। आग फैलने से टायर में भी आग भड़क गई और कई लोगों को अपनी जद में ले लिया। अब सवाल यह है कि क्या लोग इस गेमजोन में मौज-मस्ती करने आए थे या मौत देने? आखिरकार जब काम चल ही रहा था तो गेमजोन को जारी क्यों रखा गया? क्या लोगों की जान की कोई कीमत नहीं है? क्या सिर्फ पैसा छापने के लिए लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ करना जरूरी है? (Rajkot Game Zone Tragedy)

यह भी पढ़ें: Fire In Mall Game Zone in Rajkot: राजकोट के गेम जोन ने लील लीं कई जिंदगियां, बचाव कार्य अभी भी जारी...

पिछले हादसों से नहीं ली सीख
घटना 1.

18 जनवरी 2024 को वडोदरा में एक बड़ी त्रासदी हुई थी। यहां हरणी झील में एक नाव पलटी थी जिसमें 17 लोगों की जान गई थी। इस हादसे में 15 बच्चे और 2 टीचर शामिल थे। इस हादसे में 10 बच्चों का रेस्क्यू किया गया था। मामले में प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए 18 लोगों पर मामला दर्ज किया था और एसआईटी गठित की थी। (Rajkot Game Zone Tragedy)

घटना 2.

एक अन्य हादसा 30 अक्टूबर 2022 को मोरबी शहर के मच्छू नदी पर हुआ। जब इस नदी पर बना झूला पुल ढह गया। इस हादसे में 141 लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा। पुल हादसे में कई मासूम बच्चों की जान भी गई थी। इस हादसे में 300 से ज्यादा लोग डूब गए थे। इस हादसे के बाद प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए 9 लोगों को अरेस्ट भी किया था। पीएम मोदी ने भी हादसे के एक दिन बाद घटनास्थल पर जाकर निरीक्षण किया और पीड़ितों से भी मुलाकात की थी।

घटना 3.

गुजरात के सूरत में स्थित तक्षशिला कोचिंग सेंटर में आग लग गई थी। जिस वक्त आग लगी उस समय कई छात्र बिल्डिंग में थे। इस हादसे में 22 छात्रों की जान चली गई। प्रशासन ने हादसे के बाद 14 लोगों को अरेस्ट किया था। आग बिल्डिंग के मुख्य गेट पर लगी थी ऐसे में कई छात्र जान बचाने के लिए बिल्डिंग से नीचे कूद गए थे।

घटना 4.

गुजरात के सूरत में स्थित कोसांबा इलाके में 18 जनवरी 2021 को एक डंपर ने 20 लोगों को कुचल दिया था। इस हादसे में 15 मजदूरों की मौत हो गई थी। जान गंवाने वाले सभी मजदूर राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के रहने वाले थे और रात में फुटपाथ पर आराम कर रहे थे।  (Rajkot Game Zone Tragedy)

यह भी पढ़े: राजस्थान में हीटवेव का कहर, अबतक प्रदेश में लू लगने से 9 की मौत, बाड़मेर में तापमान 48.8 डिग्री पार

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो