RAJKOT GAME ZONE TRAGEDY: राजकोट के एक प्रतिष्ठित समाचार पत्र का सनसनीखेज दावा, शर्मिंदा होने की बजाय आरोपी को बचा रहे ये नेता!
RAJKOT GAME ZONE TRAGEDY: राजकोट। राजकोट हादसे में अब तक बच्चों समेत 33 लोगों की मौत हो चुकी है। गौरतलब है कि यहां इस गेम जोन में 2000 लीटर पेट्रोल रखा हुआ था और इसके पास ही वेल्डिंग का काम भी चल रहा था। सवाल यह है कि कार्य प्रगति पर होने के बावजूद गेम जोन को चालू रखा गया। क्या सिर्फ पैसे छापने के लिए लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ करना सही है? गौरतलब है कि इस घटना को गंभीरता से लेते हुए गुजरात के गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी भी मौके पर पहुंचे। इस घटना को लेकर कई लोगों के नाम सामने आ रहे हैं। राजकोट हादसे को लेकर सबसे बड़ा खुलासा हुआ है।
राजकोट के एक प्रतिष्ठित अखबार की चौंकाने वाली रिपोर्ट
मिली जानकारी के मुताबिक राजकोट के एक प्रतिष्ठित अखबार ने एक सनसनीखेज रिपोर्ट जारी की है। इस हादसे को लेकर राजकोट के बीजेपी अध्यक्ष मुकेश दोशी का नाम सामने आया है। मिली जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि मुकेश दोशी ने गेम जोन के संचालकों को बचाने के लिए पुलिस को सिफारिश की हैं। राजकोट के एक प्रतिष्ठित अखबार ने दावा किया है कि मुकेश दोशी ने आरोपियों और गेम जोन के प्रबंधकों को बचाने के लिए पुलिस से सिफारिश की थी. तो क्या इस नेता के लिए लोगों की जान की कोई कीमत नहीं है?
रिपोर्ट के मुताबिक राजकोट के बीजेपी अध्यक्ष का नाम सामने आया
राजकोट गेम जोन अग्निकांड में 33 लोग जिंदा जल गए और बीजेपी नेता आरोपियों को अपने साथ मिलाने का काम कर रहे हैं? आखिर इन नेताओं को कानून का डर है या नहीं? क्या कानून केवल गरीबों और छोटे लोगों के लिए ही होता हैं? ऐसे नरसंहारों के आरोपियों को हर बार क्यों बचा लिया जाता है? राजकोट के एक प्रतिष्ठित अखबार की सनसनीखेज रिपोर्ट के मुताबिक राजकोट शहर के बीजेपी अध्यक्ष का नाम सामने आया है कि वह संचालकों को बचाने की बात कर रहे हैं। अगर वे संचालकों को बचा रहे हैं तो गुजरात की जनता उन्हें माफ नहीं करेगी!
मुझ पर लगे आरोप झूठे हैं: मुकेश दोशी
वहीं, गुजरात फर्स्ट से बात करते हुए मुकेश दोशी ने कहा, ''मुझ पर लगाया गया यह आरोप झूठा है। मैंने किसी के लिए कोई सिफारिश नहीं की है। आप चाहें तो मेरा फोन चेक कर सकते हैं, मैं खुली चुनौती दे रहा हूं। अगर मेरे फोन से एक भी फोन गया हो तो मैं राजनीति ही नहीं, राजकोट शहर भी छोड़ दूंगा। मैं एक राजनेता बाद में हूं पहले एक समाज सेवक हूं। आरोपियों को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए।"
ये भी पढ़ें: Rajkot Game Zone Tragedy सीएम भूपेंद्र पटेल और गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी ने किया घटनास्थल का निरीक्षण
.