राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

RAJKOT GAME ZONE TRAGEDY: राजकोट गेम जोन की दर्दनाक कहानी प्रत्यक्षदर्शी की जुबानी, सुनकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे

RAJKOT GAME ZONE TRAGEDY: राजकोट। राजकोट गेम जोन में लगी आग से अब तक 32 लोगों की मौत हो गई है। इस हादसे के चलते कई घरों के चिराग बूझ गए हैं। वहीं, इस हादसे में लोगों को बचाने वाले...
08:45 AM May 26, 2024 IST | Amit Jha
Fire In Mall Game Zone in Rajkot Gujarat

RAJKOT GAME ZONE TRAGEDY: राजकोट। राजकोट गेम जोन में लगी आग से अब तक 32 लोगों की मौत हो गई है। इस हादसे के चलते कई घरों के चिराग बूझ गए हैं। वहीं, इस हादसे में लोगों को बचाने वाले असली हीरो ने मीडिया से बात की है। जांबाज युवक ने बताया कि कैसे अपनी जान जोखिम में डालकर 5 लोगों की जान बचाई है। युवक इस दर्दनाक घटना का चश्मदीद गवाह रहा है। युवक ने जो बातें बताई हैं, उसे सुनकर रोंगटे खड़े हो जाएंगे।

अग्निकांड को लेकर चश्मदीद की जुबानी घटनाक्रम की दर्दनाक कहानी

घटना के चश्मदीद युवक ने बताया, "आग लगने पर एक व्यक्ति चिल्लाया. आग लगते ही गेम जोन का पूरा स्टाफ चिल्लाते हुए भाग गए। धुएं के चलते हमें नहीं पता चल रहा था कि कहां निकलें, इसलिए हम पतरा (छप्पर) तोड़कर बाहर निकले।  हमारे दो दोस्त अभी भी लापता हैं। गेम जोन के अंदर का भयावह मंजर याद कर रोंगटे खड़े हो जाते हैं।"

जान जोखिम में डालकर रियल हीरो ने बचाई पांच लोगों की जान

युवक ने अपनी जान जोखिम में डालकर कई लोगों की जान (Fire In Mall Game Zone in Rajkot) बचाई है। प्रत्यक्षदर्शी ने बताया, "एक धमाके के साथ गेम जोन में आग लग गई है। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। गेम जोन में आग लगने को लेकर कई तरह की बातें

सामने आ रही हैं। जानकारी सामने आई है कि राजकोट गेम जोन में 2 हजार लीटर से अधिक पेट्रोल रखा हुआ था। गेम जोन में जहां पेट्रोल रखा हुआ था वहीं, वेल्डिंग का भी काम चल रहा था। अंदाजा लगाया जा रहा है कि आग उसी वजह से लगी।"

 

ये भी पढ़ें: Fire In Mall Game Zone in Rajkot : गेम जोन बना डेथ जोन, राजकोट के TRP मॉल में आग लगने से 32 लोगों की मौत

ये भी पढ़ें: Rajkot Game Zone Tragedy: गेम जोन में लगी आग को लेकर सबसे बड़ा खुलासा, पहले हुए हादसों से क्यों नहीं लिया सबक?

Tags :
Fire In Mall Game Zone in RajkotRajkot Game Zone FireRAJKOT GAME ZONE TRAGEDYRajkot Mall TragedyRajkot NewsRajkot TRP Mall Game Zone Fireराजकोट गेम जोनराजकोट न्यूज
Next Article