• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Rajkot Game Zone Fire : राजकोट गेम जोन में अग्निकांड की रात क्या हुआ ? चश्मदीदों की जुबानी

Rajkot Game Zone Fire : राजकोट। राजकोट के टीआरपी मॉल के गेम जोन में भीषण अग्निकांड में 32 लोगों की मौत से पूरा राजकोट सिहर उठा है। जिन लोगों के बच्चे- परिजन सैटरडे को वीक एंड एंजॉय करने गेम जोन...
featured-img

Rajkot Game Zone Fire : राजकोट। राजकोट के टीआरपी मॉल के गेम जोन में भीषण अग्निकांड में 32 लोगों की मौत से पूरा राजकोट सिहर उठा है। जिन लोगों के बच्चे- परिजन सैटरडे को वीक एंड एंजॉय करने गेम जोन में गए थे। उनके परिजन अब बदहवास हालत में अपनों को खोज रहे हैं। कुछ चश्मदीद भी सामने आए हैं, जिन्होंने वो पूरा भयानक मंजर अपनी आंखों से देखा।

चश्मदीद देविका ने बताया क्या हुआ उस रात ?

राजकोट गेम जोन अग्निकांड के 24 घंटे बाद भी कई लोग लापता हैं। इनमें देविका जडेजा के परिवार के लोग भी शामिल हैं। देविका जडेजा गेम जोन में हुए अग्निकांड की चश्मदीद हैं। देविका का कहना है कि वो अपनी और मामा की फैमिली के साथ वीक एंड एंजॉय करने यहां आईं थीं। हम सब रेस्टोरेंट में थे जबकि मेरे दो भाई और एक बहन सैकंड फ्लोर पर बने गेम जोन में थे। (Rajkot Game Zone Fire) तभी अचानक आग लग गई, मेरे माता-पिता भाई-बहन को लेने सैकंड फ्लोर पर गए, तभी एक के बाद एक दो धमाके हुए और फिर कोई भी बाहर नहीं निकल पाया।

यह भी पढ़ें : Rajkot Game Zone Tragedy हादसे की जांच कर रही SIT टीम ने कहा हम बच्चों को न्याय दिला कर ही रहेंगे

गेम जोन के बाद रेस्त्रां में लगी आग, 5 लोग लापता

देविका जडेजा ने बताया कि सैकंड फ्लोर से उठी चिंगारी रेस्त्रां तक आ गई। जिससे रेस्त्रां भी जलने लगा। देविका का कहना है उस वक्त आग ज्यादा नहीं थी। मगर कर्मचारी आग बुझाने और लोगों को बचाने की बजाय भाग खड़े हुए। इसके बाद चारों तरफ धुआं ही धुआं फैल गया। धुआं तो छट गया मगर मेरे पिता सहित परिवार के पांच लोग अभी भी लापता है।

यह भी पढ़ें : RAJKOT GAME ZONE TRAGEDY: राजकोट गेम जोन की दर्दनाक कहानी प्रत्यक्षदर्शी की जुबानी, सुनकर खड़े हो जाएंगे

गोरखपुर का मनु भी लापता

राजकोट गेम जोन में आग की घटना के बाद गेम जोन का कर्मचारी मनु भी लापता है। मनु की रिश्तेदार संगीताबेन बदहवास हालत में मनु को तलाश रही हैं। संगीता ने बताया कि मनु मेरी ननद का बेटा है, 15 दिन पहले ही यहां आया था। कल रात से ही उसे तलाश रहे हैं मगर अब तक कुछ भी पता नहीं चल पाया है।

यह भी पढ़ें : RAJKOT GAME ZONE TRAGEDY UPDATE: राजकोट गेम जोन अग्निकांड में सबसे बड़ा खुलासा, पुलिस कमिश्नर और FIR में विरोधाभास

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो