राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Rahul Gandhi Gets Bail: राहुल गांधी को सावरकर विवाद में स्थायी छूट, अदालत ने दी जमानत

Rahul Gandhi Gets Bail: पुणे की एक विशेष अदालत ने शुक्रवार को लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को हिंदुत्व विचारक विनायक दामोदर सावरकर पर उनकी कथित आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में जमानत दे दी। यह मामला सावरकर के...
08:43 PM Jan 10, 2025 IST | Ritu Shaw

Rahul Gandhi Gets Bail: पुणे की एक विशेष अदालत ने शुक्रवार को लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को हिंदुत्व विचारक विनायक दामोदर सावरकर पर उनकी कथित आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में जमानत दे दी। यह मामला सावरकर के परिवार के सदस्य द्वारा दायर किया गया था।

₹25,000 के मुचलके पर जमानत

पीटीआई के अनुसार, अदालत ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश हुए राहुल गांधी को ₹25,000 के मुचलके पर जमानत दी। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोहन जोशी ने उनके लिए जमानतदार के रूप में खड़े होकर मुचलका भरा। राहुल गांधी की ओर से वकील मिलिंद पवार ने बताया कि अदालत ने कांग्रेस नेता को व्यक्तिगत रूप से पेश होने से स्थायी छूट भी दी है। अब इस मामले की अगली सुनवाई 18 फरवरी को होगी।

क्या है मामला?

यह मामला राहुल गांधी के मार्च 2023 में लंदन में दिए गए एक भाषण से जुड़ा है। शिकायत के अनुसार, गांधी ने अपने भाषण में कहा था कि सावरकर ने अपनी एक किताब में लिखा है कि उन्होंने और उनके कुछ दोस्तों ने एक मुस्लिम व्यक्ति की पिटाई की और इससे उन्हें खुशी हुई।

इस बयान पर आपत्ति जताते हुए सावरकर के परपोते सत्यकी सावरकर ने पुणे अदालत में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने कहा कि सावरकर ने ऐसा कोई बयान अपनी किसी भी किताब में नहीं लिखा है।

संसद में सावरकर पर राहुल गांधी का हमला

पिछले साल संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान राहुल गांधी ने सावरकर का हवाला देते हुए बीजेपी पर निशाना साधा था। राहुल गांधी ने कहा था, "मैं अपने भाषण की शुरुआत आपके सर्वोच्च नेता सावरकर और उनके संविधान पर विचारों से करना चाहता हूं।"

उन्होंने कहा था, 'भारत के संविधान की सबसे बुरी बात यह है कि इसमें कुछ भी भारतीय नहीं है। मनुस्मृति वह ग्रंथ है जो वेदों के बाद सबसे अधिक पूजनीय है और जिसने हमारे देश की संस्कृति, रीति-रिवाज, विचार और आचरण का आधार तैयार किया है। यह पुस्तक सदियों से हमारे देश की आध्यात्मिक और धार्मिक प्रगति का संहिताकरण करती रही है। आज मनुस्मृति ही कानून है।'

राहुल गांधी के इस बयान ने बीजेपी और सावरकर समर्थकों के बीच विवाद खड़ा कर दिया था। अब देखना होगा कि फरवरी में इस मामले की सुनवाई के दौरान अदालत क्या रुख अपनाती है।

यह भी पढ़ें: Sukhbir Badal Resignation: शिरोमणि अकाली दल में बड़ा बदलाव, सुखबीर सिंह बादल का इस्तीफा

Tags :
BJPCongressrahul gandhiRahul Gandhi Gets BailVeer Savarkar
Next Article