राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Pulwama Attack Anniversary: पुलवामा हमले की बरसी पर पीएम मोदी ने वीर सपूतों को किया नमन, गृह मंत्री अमित शाह ने भी दी श्रद्धांजलि

Pulwama Attack Anniversary: विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
12:56 PM Feb 14, 2025 IST | Ritu Shaw

Pulwama Attack Anniversary: विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने 2019 में जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस हृदयविदारक घटना की छठी बरसी पर पूरे देश में भावनात्मक श्रद्धांजलि दी गई।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की श्रद्धांजलि

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शहीद जवानों के बलिदान को याद करते हुए कहा कि राष्ट्र उनके योगदान को कभी नहीं भूलेगा। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर लिखा, "2019 में पुलवामा में अपने प्राण न्योछावर करने वाले वीर सपूतों को मेरी श्रद्धांजलि। आने वाली पीढ़ियां उनके बलिदान और राष्ट्र के प्रति उनकी अटूट निष्ठा को कभी नहीं भूलेंगी।"

गृह मंत्री अमित शाह का बयान

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आतंकवाद की निंदा करते हुए कहा कि सरकार आतंकवाद को जड़ से खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा, "पुलवामा में 2019 में हुए कायरतापूर्ण आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को राष्ट्र की ओर से भावपूर्ण श्रद्धांजलि। आतंकवाद मानवता का सबसे बड़ा शत्रु है और पूरा विश्व इसके खिलाफ एकजुट हो चुका है। चाहे सर्जिकल स्ट्राइक हो या एयर स्ट्राइक, मोदी सरकार आतंकवाद के खिलाफ ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति के तहत इसे जड़ से समाप्त करने के लिए संकल्पित है।"

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का संदेश

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी और कहा कि देश उनके सर्वोच्च बलिदान को कभी नहीं भूलेगा। उन्होंने कहा, "2019 में इस दिन, भारत ने अपने वीर सीआरपीएफ जवानों को पुलवामा आतंकी हमले में खो दिया था। उनका राष्ट्र के प्रति बलिदान कभी नहीं भुलाया जाएगा। मैं उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ और उनके परिवारों को अटूट समर्थन देने का संकल्प दोहराता हूँ। भारत उनकी वीरता का सम्मान करता है और आतंकवाद के खिलाफ अपनी लड़ाई में दृढ़ संकल्पित है।"

पुलवामा हमले की पृष्ठभूमि

गौरतलब है कि 14 फरवरी 2019 को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटकों से भरे वाहन को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के काफिले से टकरा दिया था, जिससे 40 जवान शहीद हो गए थे। इस हमले के जवाब में भारत ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के बालाकोट में एयरस्ट्राइक कर आतंकवादी ठिकानों को ध्वस्त किया था।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की श्रद्धांजलि

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा, "एक ऋणी राष्ट्र के रूप में, हम पुलवामा के शहीदों की अदम्य वीरता और बलिदान को नमन करते हैं। उनके प्रति हमारी कृतज्ञता असीम है। भारत माता के लिए उनके निःस्वार्थ बलिदान को कभी नहीं भुलाया जाएगा।"

शरद पवार और अन्य नेताओं की श्रद्धांजलि

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी-शरदचंद्र पवार (NCP-SP) के प्रमुख शरद पवार ने भी देश के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि उनकी कुर्बानी हमेशा प्रेरणा देती रहेगी।

यह भी पढ़ें: Trump Musk And Modi: अमेरिका में पीएम मोदी का शानदार स्वागत, ट्रंप बोले – "बहुत याद किया"

Tags :
Narendra ModiPulwama Attack Anniversarypulwama memorialpulwama terror attackpulwama terror attack anniversarysoldiers tribute
Next Article