• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

मोदी कांग्रेस को अर्बन नक्सल कहते हैं...लेकिन उनकी तो पार्टी आतंकवादियों की है' खरगे का तीखा हमला

Mallikarjun Kharge: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge)ने हाल ही में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर गंभीर आरोप लगाते हुए इसे एक "आतंकवादी पार्टी" करार दिया है। हरियाणा विधानसभा चुनाव नतीजों पर बात करते हुए खड़गे ने कहा कि बीजेपी...
featured-img

Mallikarjun Kharge: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge)ने हाल ही में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर गंभीर आरोप लगाते हुए इसे एक "आतंकवादी पार्टी" करार दिया है। हरियाणा विधानसभा चुनाव नतीजों पर बात करते हुए खड़गे ने कहा कि बीजेपी ने देश में लिंचिंग और एससी समुदाय के लोगों के साथ अत्याचार करने वाली मानसिकता को बढ़ावा दिया है।

खड़गे का बयान: "कांग्रेस जीतने वाली थी"

खड़गे ने आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी हमेशा कांग्रेस को "अर्बन नक्सल" पार्टी बताते हैं, जबकि असल में उनकी अपनी पार्टी ही आतंक फैलाने का काम कर रही है। उन्होंने यह सवाल उठाया कि जब पूरे देश में यह चर्चा थी कि कांग्रेस हरियाणा में जीत रही है, तो बीजेपी की हार का कारण क्या था?

"मोदी सरकार के अत्याचार"

खड़गे ने कहा, "मोदी सरकार जहां भी है, एससी और ट्राइबल्स पर अत्याचार होता है।" उन्होंने यह भी कहा कि जो लोग ट्राइबल समुदायों को निशाना बनाते हैं, उन्हें बीजेपी का समर्थन प्राप्त है।

कांग्रेस की भविष्य की रणनीति

खड़गे ने कहा कि हरियाणा में हाल ही में हुए घटनाक्रम के बारे में कांग्रेस एक बैठक कर रही है और रिपोर्ट आने के बाद यह तय होगा कि आगे क्या कदम उठाए जाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा, "जीत के समय कई लोग श्रेय लेंगे, लेकिन हारने के बाद आलोचना का सामना करना पड़ेगा।

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो