Kangna Ranaut : कंगना रनौत को थप्पड़ मारने वाली CISF कॉन्स्टेबल के खिलाफ बड़ा एक्शन, पुलिस ने दर्ज किया केस
Kangna Ranaut मुंबई : बॉलीवुड ऐक्ट्रेस और मंडी से नवनिर्वाचित बीजेपी सांसद कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के साथ 6 जून को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर बदसलूकी का एक मामला सामने आया था। कंगना को CISF की एक महिला कॉन्स्टेबल ने थप्पड़ मार दिया था। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, कंगना (Kangana Ranaut) को थप्पड़ मारने वाली महिला कांस्टेबल को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है। हालांकि महिला कांस्टेबल के खिलाफ IPC की धारा 321 और 341 के तहत FIR दर्ज कर ली गई है, लेकिन अभी तक इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।
NDA की बैठक में हिस्सा लेने दिल्ली जा रहीं थीं कंगना
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) NDA की बैठक में हिस्सा लेने के लिए चंडीगढ़ से दिल्ली आ रही थी। इस दौरान एयरपोर्ट पर एक CISF कांस्टेबल ने कंगना को थप्पड़ मार दिया था। इस दौरान महिला कांस्टेबल ने कहा 'कंगना ने कहा था कि महिलाएं 100-100 रुपए में किसान आंदोलन में बैठी हैं, उस समय मेरी मां किसान आंदोलन में जाती थी।' यह घटना 6 जून को दोपहर करीब 3:30 बजे हुई थी।
कंगना ने जारी किया था वीडियो
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया था। जिसमें उन्होंने कहा था, कि मेरे पास मीडिया और मेरे शुभचिंतकों के लगातार कॉल आ रहे हैं। मैं सुरक्षित और ठीक हूं। सिक्यॉरिटी चेक के दौरान चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर जब मैं सिक्यॉरिटी चेक करके निकल रही रही थी तो दूसरे केबिन में सुरक्षा कर्मचारी उसने मेरे जाने का इंतज़ार किया और साइड से मेरे चेहरे पर हिट किया। उसने मुझे गालियां दी और जब मैंने पूछा तो उसने कहा कि वो किसान आंदोलन का सपोर्ट कर रही है। मैं सुरक्षित हूं और मेरी चिंता है कि पंजाब में जो आतंकवाद और उग्रवाद बढ़ रहा है, उससे किए निपटा जाए।
यह भी पढ़ें: Ramoji Rao : रामोजी फिल्म सिटी के संस्थापक रामोजी राव का निधन, 87 साल की उम्र में ली आखिरी सांस