• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

RAJKOT GAME ZONE TRAGEDY: गेम जोन मामले में दो संचालक गिरफ्तार, दो अन्य की तलाश में पुलिस

RAJKOT GAME ZONE TRAGEDY: राजकोट। गुजरात के राजकोट मॉल में हुए अग्निकांड से प्रशासन और सरकार हरकत में आ गई है। पुलिस ने मुताबिक, गेम जोन के चार संचालकों के नाम सामने आए हैं जिनमें युवराज सिंह सोलंकी, नितिन जैन,...
featured-img

RAJKOT GAME ZONE TRAGEDY: राजकोट। गुजरात के राजकोट मॉल में हुए अग्निकांड से प्रशासन और सरकार हरकत में आ गई है। पुलिस ने मुताबिक, गेम जोन के चार संचालकों के नाम सामने आए हैं जिनमें युवराज सिंह सोलंकी, नितिन जैन, प्रकाश जैन, और राहुल राठौड़ हैं। इनमें से पुलिस ने युवराज सिंह सोलंकी और नितिन जैन को हिरासत में ले लिया है। (RAJKOT GAME ZONE TRAGEDY)

किसी और को दिया था ठेका

राजकोट नगर आयुक्त आनंद पटेल ने कहा कि गेमजोन के मालिक ने इसका प्रबंधन किसी और को दे दिया था। हालांकि, गेमजोन को चलाने वाले शख्स की जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है। एक सवाल यह भी है कि क्या इस गेमजोन में उचित अग्नि सुरक्षा व्यवस्था थी या नहीं। एक समाचार चैनल की रिपोर्ट के अनुसार, गेमजोन में अग्नि सुरक्षा (RAJKOT GAME ZONE TRAGEDY) प्रणाली चालू नहीं थी। इतना ही नहीं, कई अग्नि सुरक्षा उपकरण सही स्थिति में भी नहीं थे।

सौराष्ट्र का सबसे बड़ा गेम जोन

टीआरपी गेम जोन के प्रबंधन के अनुसार, यह सौराष्ट्र का सबसे बड़ा गेम जोन था। यहां पर 20 से अधिक खेलों की सुविधाएं थीं। टीआरपी गेम ज़ोन में आग लगने के बाद राजकोट के सभी गेम जोन बंद कर दिए गए जबकि सूरत पुलिस कमिश्नर ने यह जांचने का आदेश दिया कि शहर में चल रहे गेम जोन में सार्वजनिक सुरक्षा नियमों का पालन किया जा रहा है या नहीं। (RAJKOT GAME ZONE TRAGEDY)

कल ही सूरत में तक्षशिला की घटना (24 जून, 2019) को को पांच साल हुए। इसमें हादसे में ट्यूशन क्लास में पढ़ने वाले 22 बच्चे मारे गए थे। राजकोट की घटना ने सार्वजनिक सुरक्षा और अग्नि सुरक्षा मानदंडों की सीमा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। (RAJKOT GAME ZONE TRAGEDY)

यह भी पढ़ें : Loksabha Election 2024 : छठे चरण में 8 राज्यों में शाम 5 बजे तक 57.70 फीसदी वोटिंग, पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा 77.99

यह भी पढ़ें : Kota Crime News : साइको किलर ने ढाई साल के बच्चे का किया मर्डर, फिर मां को भेजे सबूत !

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो