राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

PM Narendra Modi: महाकुम्भ से निकला एकता का अमृत...लोकसभा में क्या बोले PM मोदी?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज लोकसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने महाकुम्भ को लेकर अपनी बात रखी।
01:47 PM Mar 18, 2025 IST | Vivek Chaturvedi

PM Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज लोकसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने महाकुम्भ को लेकर अपनी बात रखी। (PM Narendra Modi) प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि महाकुम्भ से कई अमृत निकले, एकता का अमृत इसका बहुत पवित्र प्रसाद है। PM मोदी ने इससे पहले चार फरवरी को सदन को संबोधित किया था, तब उन्होंने धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब दिया था।

प्रयागराज की जनता को दिया धन्यवाद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाकुम्भ के सफल आयोजन पर प्रयागराज के लोगों को धन्यवाद दिया। PM नरेंद्र मोदी आज मंगलवार को लोकसभा को संबोधित करते नजर आए। इस दौरान उन्होंने कहा कि महाकुम्भ के सफल आयोजन के लिए उत्तर प्रदेश खासतौर से प्रयागराज की जनता का विशेष धन्यवाद। आम लोगों के सहयोग से महाकुंभ सफल हुआ। दुनिया को महाकुंभ ने विराट स्वरूप दिखाया। PM मोदी ने समाज के सभी कर्मयोगियों को भी धन्यवाद दिया।

महाकुम्भ जागरुक होते देश का प्रतिबिंब

PM मोदी ने लोकसभा सदन में कहा कि महाकुम्भ की सफलता में बहुत सारे लोगों का योगदान रहा। यह सिर्फ एक आयोजन नहीं बल्कि जनता के संकल्प और श्रद्धा की प्रेरणा है। जैसे गंगा को लाने के लिए भगीरथ के प्रयास हुए। उसी तरह महाकुम्भ भी सबके प्रयासों का प्रतीक है। प्रयागराज महाकुम्भ में जागरुक होते देश का प्रतिंबिंब नजर आता है। भारत में महाकुम्भ को लेकर लोगों में उत्साह रहा। सुविधा-असुविधा से ऊपर उठकर करोड़ों श्रद्धालु जुटे, यह हमारी ताकत है।

महाकुम्भ से निकला एकता का अमृत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि महाकुम्भ से अमृत निकला। इनमें एकता का अमृत इसका पवित्र प्रसाद है। महाकुम्भ में बड़े छोटे का कोई भेद नहीं रहा, यह दिखाता है कि एकता का अद्भुत तत्व हमारे अंदर रचा बसा है। पीएम मोदी ने कहा कि महाकुम्भ से प्रेरणा लेकर हमें नदी उत्सव की परंपरा को विस्तार देना होगा, जिससे नदियों की साफ-सफाई होगी और युवा पीढ़ी को पानी का महत्व भी समझ आएगा।

यह भी पढ़ें: Manipur Tension: मणिपुर में हिंसा की आशंका, चुराचांदपुर में प्रशासन ने लागू किए कड़े प्रतिबंध

यह भी पढ़ें: Aurangzeb Tomb Security: संभाजीनगर में औरंगजेब की कब्र पर भारी सुरक्षा, बजरंग दल ने दी 'कारसेवा' की

Tags :
Loksabha NewsNational NewsPM Modi's address in Lok SabhaPM Narendra ModiPM Narendra Modi loksabhaदिल्ली न्यूज़दिल्ली भाजपानेशनल न्यूजपीएम नरेंद्र मोदीमोदी सरकारलोकसभा में पीएम मोदी का संबोधन
Next Article