राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

PM Modi Visit Kuwait: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे कुवैत, द्विपक्षीय संबंधों को मिलेगी नई मजबूती

PM Modi Visit Kuwait: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को कुवैत की दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर पहुंचे। इस यात्रा के दौरान, वह खाड़ी देश के नेतृत्व के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे और भारतीय प्रवासी समुदाय से मुलाकात करेंगे। कुवैत के...
05:53 PM Dec 21, 2024 IST | Ritu Shaw

PM Modi Visit Kuwait: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को कुवैत की दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर पहुंचे। इस यात्रा के दौरान, वह खाड़ी देश के नेतृत्व के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे और भारतीय प्रवासी समुदाय से मुलाकात करेंगे। कुवैत के अमीर, शेख मेशाल अल-अहमद अल-जाबेर अल-सबाह के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री मोदी यह दौरा कर रहे हैं। इससे पहले 1981 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने कुवैत का दौरा किया था।

रक्षा और सुरक्षा सहयोग पर मुख्य जोर

भारतीय अधिकारियों ने बताया कि इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य रक्षा और सुरक्षा सहयोग को मजबूत करना है। विदेश मंत्रालय ने कहा है कि कुवैत के साथ द्विपक्षीय निवेश संधि और रक्षा सहयोग समझौते पर चर्चा जारी है।

विदेश मंत्रालय में प्रवासी भारतीय मामलों के सचिव, अरुण कुमार चटर्जी ने बताया कि यात्रा के दौरान कुछ द्विपक्षीय समझौतों को अंतिम रूप दिए जाने की संभावना है। उन्होंने यह भी कहा कि यह दौरा भारत और खाड़ी सहयोग परिषद (GCC), जिसकी वर्तमान अध्यक्षता कुवैत कर रहा है, के संबंधों को और मजबूत करेगा।

प्रधानमंत्री मोदी का बयान

यात्रा से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “मैं कुवैत के अमीर, क्राउन प्रिंस और प्रधानमंत्री के साथ अपनी बैठकों की प्रतीक्षा कर रहा हूं। यह हमारे दोनों देशों के लिए भविष्य की साझेदारी का खाका तैयार करने का एक अवसर होगा।”

उन्होंने आगे कहा, “हम कुवैत के साथ ऐतिहासिक संबंधों को गहराई से महत्व देते हैं, जो पीढ़ियों से पोषित हुए हैं। हम न केवल मजबूत व्यापार और ऊर्जा साझेदार हैं, बल्कि पश्चिम एशिया क्षेत्र में शांति, सुरक्षा, स्थिरता और समृद्धि में भी साझा रुचि रखते हैं।”

भारत-कुवैत व्यापार संबंध

कुवैत भारत के शीर्ष व्यापार भागीदारों में से एक है। कुवैत में भारतीय प्रवासी बड़ी संख्या में रहते हैं और देश की कुल कार्यबल का लगभग 30 प्रतिशत हिस्सा हैं। भारतीय श्रमिक निजी और घरेलू कार्यबल में शीर्ष पर हैं। वित्तीय वर्ष 2023-24 में भारत और कुवैत के बीच द्विपक्षीय व्यापार का मूल्य 10.47 बिलियन अमेरिकी डॉलर था।

कुवैत भारत के लिए छठा सबसे बड़ा कच्चा तेल आपूर्तिकर्ता है और देश की कुल ऊर्जा जरूरतों का 3 प्रतिशत कुवैत से पूरा होता है। प्रधानमंत्री मोदी का यह दौरा भारत और कुवैत के बीच व्यापार, रक्षा और ऊर्जा सहयोग को और सुदृढ़ करने में अहम भूमिका निभाएगा। साथ ही, यह दोनों देशों के बीच ऐतिहासिक संबंधों को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का प्रयास है।

यह भी पढ़ें: Jaya Bachchan Parliament Drama: जया बच्चन का बीजेपी पर तंज, बोलीं- 'भाजपा सांसदों से बेहतर अभिनेता...'

Tags :
bilateral talksdefence cooperationIndian diasporaKuwaitPM Modi in KuwaitPM Modi Visit Kuwaitprime minister narendra modi
Next Article