राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

’गंगा मैया ने मुझे बुलाया!’....पीएम मोदी का उत्तराखंड में ऐतिहासिक एलान, अब पर्यटन को मिलेगी नई उड़ान!

उत्तराखंड की पावन धरा, जिसे देवभूमि कहा जाता है, अपने आध्यात्मिक और प्राकृतिक सौंदर्य के लिए विश्व प्रसिद्ध है।
01:26 PM Mar 06, 2025 IST | Rajesh Singhal

PM Modi: उत्तराखंड की पावन धरा, जिसे देवभूमि कहा जाता है, अपने आध्यात्मिक और प्राकृतिक सौंदर्य के लिए विश्व प्रसिद्ध है। यहां के पवित्र तीर्थस्थल, बर्फीली चोटियां और जीवनदायिनी मां गंगा हर आगंतुक को एक दिव्य अनुभूति प्रदान करते हैं। जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर्षिल में जनता को संबोधित किया, तो उनका स्वागत भी उसी आध्यात्मिक ऊर्जा और उत्साह से हुआ, जिसके लिए यह भूमि जानी जाती है।

अपने संबोधन की शुरुआत में ही "गंगा मैया की जय" और "भारत माता की जय" का उद्घोष कर प्रधानमंत्री मोदी ने वातावरण को भक्तिमय कर दिया। उन्होंने भावुक होकर कहा, "आपसे मिलकर धन्य हो गया हूं।(PM Modi)" उत्तराखंड की पवित्रता, उसकी आध्यात्मिकता और अपार प्राकृतिक सुंदरता का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि अब यहां कोई भी सीजन ऑफ नहीं रहेगा। पीएम मोदी ने उत्तराखंड को डेस्टिनेशन वेडिंग और फिल्म शूटिंग के लिए सबसे उपयुक्त स्थान बनाने की योजना पर भी जोर दिया, जिससे इस देवभूमि की पहचान और भी वैश्विक स्तर पर स्थापित हो सके।

उत्तराखंड का हर सीजन रहेगा ऑन सीजन

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उत्तराखंड को विकसित राज्य बनाना उनका संकल्प है और राज्य अब विकास के नए लक्ष्य की ओर बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि "हर सीजन में ऑन सीजन रहेगा", यानी उत्तराखंड में पर्यटन और गतिविधियां पूरे साल चलती रहेंगी। इसके लिए डबल इंजन सरकार कई बड़े फैसले ले रही है, जिससे राज्य की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने माणा गांव में हाल ही में हुई दुर्घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया। उन्होंने दुर्घटना में जान गंवाने वालों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की। पीएम मोदी ने कहा कि इस संकट की घड़ी में पूरे देश ने जो एकजुटता दिखाई है, उससे पीड़ित परिवारों को संबल मिला है।

फिल्म शूटिंग...डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए परफेक्ट लोकेशन

पीएम मोदी ने उत्तराखंड को फिल्म शूटिंग और डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए सबसे पसंदीदा जगह बनाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि मां गंगा ने उन्हें बुलाया है और अब ऐसा लगता है कि मां गंगा ने उन्हें गोद ले लिया है। यह दर्शाता है कि वे उत्तराखंड के प्रति कितनी गहरी आस्था और प्रेम रखते हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने ऐतिहासिक घटना का जिक्र करते हुए बताया कि 1962 के भारत-चीन युद्ध के दौरान दो गांव खाली कराए गए थे, जिन्हें अब फिर से बसाने का अभियान चलाया जा रहा है। सरकार इन गांवों को बड़े टूरिस्ट डेस्टिनेशन के रूप में विकसित करने की दिशा में तेजी से काम कर रही है।

केदारनाथ...हेमकुंड रोपवे प्रोजेक्ट को मिली मंजूरी

पीएम मोदी ने घोषणा की कि केंद्रीय कैबिनेट ने केदारनाथ और हेमकुंड रोपवे प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी है। इस परियोजना से यात्रा का समय 8-9 घंटे से घटकर मात्र 30 मिनट हो जाएगा। इससे बुजुर्गों और बच्चों के लिए यात्रा और अधिक सुगम हो जाएगी।

पीएम मोदी ने कहा कि कंटेंट क्रिएटर्स के लिए प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा, जिससे उत्तराखंड के पर्यटन को तेजी से प्रचारित किया जा सकेगा। डिजिटल माध्यम से प्रचार-प्रसार से उत्तराखंड को एक ग्लोबल टूरिस्ट डेस्टिनेशन के रूप में उभरने में मदद मिलेगी।

यह भी पढ़ें: कब रुकेगा पतियों पर अत्याचार? गौरव कुमार भी अतुल, सुभाष, मानव की तरह दर्दनाक अंत तक पहुंचा!

Tags :
Digital Promotion of Uttarakhand TourismHimalayan Tourism in IndiaKedarnath Ropeway ProjectMana Village TragedyPM Modi Uttarakhand VisitUttarakhand Government ProjectsUttarakhand Religious PlacesUttarakhand Tourism Promotionआध्यात्मिक पर्यटन उत्तराखंडउत्तराखंडउत्तराखंड न्यूज़उत्तराखंड पर्यटन विकासउत्तराखंड फिल्म शूटिंगउत्तराखंड में डबल इंजन सरकारकेदारनाथ रोपवे प्रोजेक्टडेस्टिनेशन वेडिंग उत्तराखंडपीएम मोदी उत्तराखंड दौरामाणा गांव हादसाहेमकुंड रोपवे योजना
Next Article