• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

PM Modi Reacts: हरियाणा चुनाव में जीत के बाद पीएम मोदी ने दी प्रतिक्रिया, लोगों का यूं किया अभिवादन

PM Modi Reacts: हरियाणा के विधानसभा चुनावों के नतीजे चौंकाने वाले रहे हैं। दरअसल, रुझानों में आगे चल रही कांग्रेस अचानक से 12 बजे के बाद वोटों की गिनती में पिछड़ने लगी और ऐसी पिछड़ी की फिर उभर नहीं पाई।...
featured-img

PM Modi Reacts: हरियाणा के विधानसभा चुनावों के नतीजे चौंकाने वाले रहे हैं। दरअसल, रुझानों में आगे चल रही कांग्रेस अचानक से 12 बजे के बाद वोटों की गिनती में पिछड़ने लगी और ऐसी पिछड़ी की फिर उभर नहीं पाई। भारतीय जनता पार्टी हरियाणा (Haryana Election Result) में जीत की हैट्रिक लगाने में कामयाब रही है। इस बीच पीएम मोदी की प्रतिक्रिया सामने आई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को हरियाणा के लोगों का धन्यवाद किया, जिन्होंने 2024 के विधानसभा चुनावों में एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को स्पष्ट बहुमत दिया।

मोदी ने हिंदी में पोस्ट करते हुए कहा, “मैं हरियाणा के लोगों को सलाम करता हूं, जिन्होंने भाजपा को एक बार फिर स्पष्ट बहुमत दिया है। यह विकास और अच्छे प्रशासन की राजनीति की जीत है। मैं यहां के लोगों को आश्वस्त करता हूं कि हम उनकी आकांक्षाओं को पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।”

कार्यकर्ताओं को दी बधाई

उन्होंने सभी भाजपा कार्यकर्ताओं को भी बधाई दी, जिन्होंने इस महान विजय के लिए “लगन और मेहनत” से काम किया। मोदी ने कहा, “आपने राज्य के लोगों की पूरी सेवा की है और हमारे विकास के एजेंडे को उन तक पहुंचाया है। यही कारण है कि भाजपा को हरियाणा में यह ऐतिहासिक विजय मिली है।”

जम्मू कश्मीर में पड़ी कमजोर

हरियाणा में मिली इस शानदार जीत के साथ-साथ जम्मू और कश्मीर में भाजपा के अब तक के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन ने विरोधियों के इस दावे को कमजोर कर दिया है कि भाजपा का अपने समर्थकों पर ग्रिप ढीला हो रहा है। यह भाजपा की संगठनात्मक दक्षता और नेतृत्व की क्षमता को भी उजागर करता है, जिसने बदलती राजनीतिक परिस्थितियों के अनुसार रणनीति को फिर से तैयार किया है।

यह भी पढ़ें: RG Kar Doctor Mass Resignation: 50 सीनियर डॉक्टर्स ने दिया सामूहिक इस्तीफा, अबतक जारी है न्याय के लिए मांग

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो