• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

समंदर के बीचोबीच साधना में लीन होंगे पीएम मोदी, विवेकानंद रॉक मेमोरियल पर करेंगे 45 घंटे ध्यान...

PM Modi Meditation: लोकसभा चुनाव 2024 अपने आखिरी दौर में पहुंच गया है। जहां गुरुवार को अंतिम चरण के चुनाव का प्रचार थम जाएगा। वहीं दूसरी तरफ अपनी जीत के लिए पूरी तरह आश्वस्त पीएम मोदी कन्याकुमारी के लिए रवाना...
featured-img

PM Modi Meditation: लोकसभा चुनाव 2024 अपने आखिरी दौर में पहुंच गया है। जहां गुरुवार को अंतिम चरण के चुनाव का प्रचार थम जाएगा। वहीं दूसरी तरफ अपनी जीत के लिए पूरी तरह आश्वस्त पीएम मोदी कन्याकुमारी के लिए रवाना होंगे। पीएम मोदी वहां विवेकानंद रॉक मेमोरियल का जायजा लेंगे। इसके साथ ही विवेकानंद रॉक मेमोरियल पर पीएम मोदी साधना (PM Modi Meditation) में लीन होंगे। बता दें इसी जगह पर स्वामी विवेकानंद ने तीन दिन साधना की थी और विकसित भारत का सपना देखा था।

समंदर के बीचोबीच बेहद खूबसूरत और रहस्यमय स्थान:

बता दें विवेकानंद रॉक मेमोरियल की खूबसूरती अपने आप में देखने लायक है। समंदर के बीचोबीच एक चट्टान पर बना यह स्थान बेहद खूबसूरत और रहस्यमय है। इस स्थान से स्वामी विवेकानन्द की यादें जुडी है। स्वामी विवेकानंद देश भर में भ्रमण के बाद उसी स्थान पर गए थे. यहां उन्होंने तीन दिनों तक तपस्या करके विकसित भारत का सपना देखा था। अब पीएम मोदी आखिरी चरण के चुनाव के दौरान यहां साधना में लीन होंगे।

विवेकानंद रॉक मेमोरियल पर करेंगे 45 घंटे ध्यान...

पीएम मोदी गुरुवार यानी आज शाम कन्याकुमारी के लिए रवाना होंगे। यहां पीएम मोदी समंदर के बीच में बने इस ऐतिहासिक स्थान का जायजा लेंगे। इसके बाद चुनाव प्रचार और रैलियों में काफी व्यस्त रहे पीएम मोदी शांति और साधना में लीन हो जाएंगे। बताया जा रहा है कि पीएम मोदी यहां करीब 45 घंटे साधना में लीन होंगे। मिली जानकारी के अनुसार पीएम मोदी उसी शिला पर साधना करेंगे, जहां पर स्वामी विवेकानंद ने तपस्या की थी। यह जगह अपने आप में एक बहुत बड़ा महत्व रखती है।

सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद:

पीएम मोदी पिछले काफी समय से चुनावी प्रचार में व्यस्त रहे हैं। फिलहाल देशभर में आखिरी चरण का मतदान होना बाकी है। इसके बाद चार जून को चुनाव परिणाम आएंगे। पीएम मोदी इससे पहले चुनावी कार्यक्रमों के बीच करीब 45 घंटे विवेकानंद रॉक मेमोरियल पर साधना में लीन रहेंगे। इसको लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की गई है। पीएम मोदी के ध्यान के दौरान कड़ी निगरानी बनाए रखने के लिए लगभग 2,000 पुलिसकर्मी और सुरक्षा एजेंसियां ​​तैनात की जाएंगी।

यह भी पढ़ें : Politics on Water Crisis गहलोत का सरकार पर वारः बोले-जलदाय मंत्री से नहीं संभल रहा विभाग,बदल दें,मंत्री ने भी किया

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो