राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

"धरती मां की प्यास बुझा रहे सीआर पाटिल..." कौनसा बड़ा अभियान चला रहे हैं केंद्रीय जल संसाधन मंत्री, PM ने बताया

PM Modi Praises CR Patil: प्रधानमंत्री मंत्री नरेंद्र मोदी ने राजधानी में आयोजित भजनलाल सरकार की पहली सालगिरह के कार्यक्रम में राजस्थान की राजधानी जयपुर में सूबे को कई सौगातें दी. पीएम मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के...
07:39 PM Dec 17, 2024 IST | Rajasthan First

PM Modi Praises CR Patil: प्रधानमंत्री मंत्री नरेंद्र मोदी ने राजधानी में आयोजित भजनलाल सरकार की पहली सालगिरह के कार्यक्रम में राजस्थान की राजधानी जयपुर में सूबे को कई सौगातें दी. पीएम मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नदी से नदी जोड़ो अभियान के क्रम में पीकेसी परियोजना का शिलान्यास किया जहां पीएम ने पार्वती, काली सिंध और चंबल नदी का पानी रामसेतु कलश में भरकर परियोजना की शुरुआत की. इस मौके पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज का दिन राजस्थान के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा.

वहीं इस दौरान दादिया में राज्य स्तरीय कार्यक्रम में राजस्थान और मध्य प्रदेश के बीच पीकेसी-ईआरसीपी को लेकर फरवरी 2024 में हुए समझौते को पहली बार सार्वजनिक किया गया. पीएम मोदी ने मंच पर तीन नदियों के पानी से भरे घड़ों को पीकेसी-ईआरसीपी परियोजना से लिखे घड़े में मिलाया इसके साथ ही 24 जनवरी 2024 को दिल्ली में किया गया पीकेसी-ईआरसीपी का समझौता ज्ञापन (MoU) आज (MoE) बन गया.पीएम मोदी की मौजूदगी में इस पर त्रिपक्षीय समझौते के मौके पर मंच पर केंद्रीय जल संसाधन मंत्री सीआर पाटिल, सीएम भजनलाल शर्मा, एमपी के सीएम मोहन यादव मौजूद रहे.

केंद्रीय जल शक्ति मंत्री एक बड़ा अभियान चला रहे हैं - PM मोदी

इस दौरान सीएम भजनलाल शर्मा ने इस शुभ अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल का राजस्थान को एक और सौगात के लिए आभार जताया.वहीं पीएम मोदी ने सीआर पाटिल की सराहना करते हुए कहा कि फिलहाल बहुत कम लोग इस बारे में जानते हैं और मीडिया में भी इसकी चर्चा कम है.

पीएम ने बताया कि हमारे सीआर पाटिल के नेतृत्व में एक ताकतवर अभियान देशभर में चल रहा है जहां देशभर में रेन वाटर हार्वेस्टिंग के लिए स्ट्रक्चर तैयार हो रहे हैं, अब तक करीब 3 लाख रेन वाटर हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर बन चुके हैं. उन्होंने कहा कि पानी को बचाने का यह प्रयास धरती की प्यास को बुझाएगा, हिंदुस्तान में बैठा हुआ कोई भी बेटा बेटी कभी भी अपनी धरती मां को प्यासा रखना नहीं चाहेगा.

पीएम मोदी देश के भागीरथ हैं - केंद्रीय जलशक्ति मंत्री सीआर पाटिल

वहीं इस दौरान अपने संबोधन में केंद्रीय मंत्री सीआर पाटिल ने कहा कि आज राजस्थान की सबसे बड़ी पानी की समस्या खत्म हो गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब गुजरात के मुख्यमंत्री तब से उन्होंने जल संचय के लिए गंभीरता से काम किया और उनके प्रयासों का नतीजा है कि आज राजस्थान पानी की समस्या से निजात पा रहा है. पाटिल ने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत 15 करोड़ घरों में पानी पहुंचाया है. महिलाओं के घर से पानी लाने के लिए जो समय खर्च होता था वो अब बच रहा है. पीएम आज के भगीरथ है.

Tags :
PM Modipm modi in jaipurPM Modi in Rajasthanpm modi jaipur newspm modi jaipur news todaypm modi jaipur visitpm modi jaipur visit newspm modi jaipur visit todaypm modi livepm modi rajasthan livepm modi rajasthan newspm modi rajasthan speechpm modi rajasthan visitpm modi speechpm modi speech todaypm modi visit rajasthan 2024PM Narendra Modipm narendra modi speechrain water harvestingUnion minister cr patilकेंद्रीय जल संसाधन मंत्री सीआर पाटिलकेंद्रीय मंत्री सीआर पाटिलजल जीवन मिशनपार्वती-कालसिंध-चंबल-ईआरसीपी परियोजनापीकेसी परियोजनारेन वाटर हार्वेस्टिंगरेन वाटर हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर
Next Article