• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

PM Modi Meeting: चुनाव परिणाम से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने की 7 बैठकें, 100 दिन के एजेंडे पर हुई चर्चा

PM Modi Meeting: दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब लोकसभा चुनाव की व्यस्तताओं से अब फ्री हो गए हैं। हाल ही में उन्होंने विवेकानंद रॉक मेमोरियल में मेडिटेशन करके खुद को स्प्रिचुअली तौर पर चार्ज किया। अब वे ब्रेक से लौटकर...
featured-img

PM Modi Meeting: दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब लोकसभा चुनाव की व्यस्तताओं से अब फ्री हो गए हैं। हाल ही में उन्होंने विवेकानंद रॉक मेमोरियल में मेडिटेशन करके खुद को स्प्रिचुअली तौर पर चार्ज किया। अब वे ब्रेक से लौटकर वापिस आ गए। पीएम मोदी ने अब कामकाज पर फोकस करना शुरू कर दिया। रविवार को उन्होंने 7 बैठकें (PM Modi Meeting) कीं, जिस पर उन्होंने 100 दिन के काम को लेकर एक एजेंडा तैयार किया। बैठक में उन्होंने चक्रवात रेमल से मची तबाही और हीट वेव से पैदा हुए हालात की भी समीक्षा करेंगे। रेमल चक्रवात ने पूर्वोत्तर राज्यों में काफी नुकसान पहुंचाया है। इसमें बड़ी तादात में जान माल की हानि हुई है। वहीं, हीट वेव की वजह से दर्जनों लोगों को भी जान गंवानी पड़ी।

100 दिन के एजेंडे पर स्पेशल सेशन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 100 दिन के एजेंडे पर भी चर्चा की। पीएम ने सभी स्टेकहोल्डर के साथ स्पेशल न केवल चर्चा की बल्कि (PM Modi Meeting) इस दिशा में आगे कैसे बड़ा जाए, इन बिंदुओं पर भी बात की। इस मीटिंग में कई आला अधिकारी शामिल हुए। प्रधानमंत्री ने हीट वेव कंडीशन और इससे लोगों को राहत दिलाने के लिए उठाए गए कदमों पर भी चर्चा की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व पर्यावरण दिवस को लेकर मनाए जाने वाले समारोहों की तैयारियों की समीक्षा भी की।

एग्जिट पोल में मोदी सरकार की वापसी

सातवें चरण का मतदान समाप्त होने के बाद एग्जिट पोल के नतीजे भी सामने आ गए। तकरीबन सभी एग्जिट पोल में मोदी सरकार की वापसी की आशंका जताई गई है। सीटों में थोड़ा बहुत ऊपर-नीचे होने की बात सामने आईं हैं। तकरीबन हर मीडिया संगठनों के एग्जिट पोल में बीजेपी की अगुआई में एनडीए को स्पष्ट बहुमत का आंकड़ा बताया गया। एग्जिट पोल (PM Modi Meeting) के अनुसार बीजेपी एक बार फिर से सरकार बनाने जा रही है। बता दें कि 4 जून को काउंटिंग होनी है जिसमें हार-जीत की तस्वीर देश और दुनिया के सामने आ जाएगी।

यह भी पढ़ें: एग्जिट पोल नतीजों के बाद शेयर बाजार की बल्ले-बल्ले, सेंसेक्स में 2600 अंकों की रिकॉर्ड तेजी

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो