PM Modi Digs at Kharge: मोदी ने खरगे को समर्पित की शायरी, कांग्रेस पर साधा निशाना
PM Modi Digs at Kharge: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को राज्यसभा में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को शायरी समर्पित की, जिसमें उन्होंने उनकी प्रशंसा भी की और उनपर व्यंग्य भी किया। राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान पीएम मोदी ने अपने डेढ़ घंटे से अधिक लंबे भाषण में गांधी परिवार पर निशाना साधा। उन्होंने नेहरू सरकार और आपातकाल का जिक्र करते हुए कांग्रेस पर अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता कुचलने का आरोप लगाया।
पीएम ने की खड़गे की सराहना
अपने तीखे प्रहारों के बीच प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की वर्षों की सार्वजनिक सेवा के लिए उनकी सराहना भी की। उन्होंने कहा, "खरगे जी वरिष्ठ नेता हैं और मैं उनका हमेशा सम्मान करता हूं। इतने वर्षों तक सार्वजनिक जीवन में सक्रिय रहना कोई छोटी बात नहीं है।"
जब खरगे ने इस पर टिप्पणी करने की कोशिश की, तो पीएम मोदी ने चुटकी लेते हुए कहा, "आपको आपके घर में (यानी पार्टी में) तो ये बातें सुनने नहीं मिलेंगी, मैं ही बता देता हूं।" प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि उन्होंने खरगे जी को एक कविता पढ़ते हुए सुना और जब उनसे पूछा गया कि यह कब लिखी गई, तो उन्होंने कांग्रेस के दर्द को छिपाकर उसे नीरज जी की कविता के माध्यम से व्यक्त किया।
कविता के माध्यम से ली चुटकी
इसके बाद पीएम मोदी ने मशहूर कवि गोपालदास नीरज की पंक्तियाँ उद्धृत करते हुए कहा: "है बहुत अंधेरा, अब सूरज निकलना चाहिए, जिस तरह से भी ये मौसम बदलना चाहिए।" प्रधानमंत्री मोदी ने यह इशारा करते हुए कहा कि यह कविता कांग्रेस सरकार के समय की ही लिखी गई थी, लेकिन आज भी प्रासंगिक है। उनके इस बयान पर सदन में ठहाके लगे और भाजपा सांसदों ने तालियां बजाईं।
प्रधानमंत्री का यह भाषण कांग्रेस पर तीखा हमला माना जा रहा है, जिसमें उन्होंने इतिहास के संदर्भ देते हुए विपक्ष को घेरा।
यह भी पढ़ें: Vote Ki Kheti: राज्यसभा में पीएम मोदी का कांग्रेस पर हमला, बोले-उनकी नीति 'फैमिली फर्स्ट' है