राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Pinaka Rocket: स्वदेशी गाइडेड पिनाका हथियार प्रणाली का सफल परीक्षण, भारतीय सेना की शक्ति में होगा इजाफा

Pinaka Rocket: भारत ने गाइडेड पिनाका हथियार प्रणाली का उड़ान परीक्षण सफलतापूर्वक किया है, जिसमें इसकी रेंज, सटीकता, और फायरिंग दर के मानकों को पूरा किया गया। इन परीक्षणों में अपग्रेड किए गए पिनाका लॉन्चर्स से रॉकेट दागे गए, जिसमें...
11:26 PM Nov 14, 2024 IST | Ritu Shaw

Pinaka Rocket: भारत ने गाइडेड पिनाका हथियार प्रणाली का उड़ान परीक्षण सफलतापूर्वक किया है, जिसमें इसकी रेंज, सटीकता, और फायरिंग दर के मानकों को पूरा किया गया। इन परीक्षणों में अपग्रेड किए गए पिनाका लॉन्चर्स से रॉकेट दागे गए, जिसमें प्रणाली की क्षमता को एक साथ कई लक्ष्यों पर निशाना साधने के लिए प्रदर्शित किया गया। यह स्वदेशी प्रणाली, जिसे DRDO और अन्य एजेंसियों द्वारा विकसित किया गया है, भारतीय सेना की शक्ति को बढ़ाती है।

रक्षा मंत्रालय ने दी जानकारी

रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि परीक्षणों के दौरान प्रोविजनल स्टाफ क्वालिटेटिव रिक्वायरमेंट्स (PSQR) के मानकों, जैसे कि रेंज, सटीकता, स्थिरता, और सल्वो मोड में कई लक्ष्यों को मारने की क्षमता का परीक्षण किया गया।
बयान के अनुसार, "रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने प्रोविजनल स्टाफ क्वालिटेटिव रिक्वायरमेंट्स (PSQR) सत्यापन परीक्षणों के हिस्से के रूप में गाइडेड पिनाका हथियार प्रणाली के उड़ान-परीक्षण सफलतापूर्वक पूरे किए हैं।"

ये उड़ान-परीक्षण तीन चरणों में अलग-अलग फील्ड फायरिंग रेंज पर आयोजित किए गए। बयान में कहा गया कि "प्रत्येक उत्पादन एजेंसी से बारह रॉकेट्स को दो सेवा में सक्रिय पिनाका लॉन्चर्स से, जिन्हें लॉन्चर उत्पादन एजेंसियों द्वारा उन्नत किया गया है, उनका परीक्षण किया गया"। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने DRDO और भारतीय सेना को इस सफल परीक्षण के लिए बधाई दी और कहा कि गाइडेड पिनाका हथियार प्रणाली का सम्मिलन सशस्त्र बलों की तोपखाना शक्ति को और बढ़ाएगा।

पिनाका का परीक्षण

पिनाका मल्टीपल लॉन्च रॉकेट सिस्टम का यह सटीक स्ट्राइक संस्करण पूरी तरह से स्वदेशी हथियार प्रणाली है, जिसे आयुध अनुसंधान और विकास प्रतिष्ठान द्वारा रिसर्च सेंटर इमारत, रक्षा अनुसंधान और विकास प्रयोगशाला, उच्च ऊर्जा सामग्री अनुसंधान प्रयोगशाला और प्रूफ एंड एक्सपेरिमेंटल एस्टैब्लिशमेंट के साथ मिलकर डिजाइन और विकसित किया गया है। म्यूनिशंस इंडिया लिमिटेड और इकोनॉमिक एक्सप्लोसिव्स लिमिटेड ने गोला-बारूद उत्पादन के लिए और टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड और लार्सन एंड टुब्रो ने पिनाका लॉन्चर और बैटरी कमांड पोस्ट का उत्पादन किया है।

रक्षा अनुसंधान एवं विकास विभाग के सचिव और DRDO के अध्यक्ष समीर वी. कामत ने भी परीक्षणों से जुड़ी टीमों को बधाई दी और कहा कि रॉकेट प्रणाली ने भारतीय सेना में शामिल होने से पहले सभी आवश्यक उड़ान परीक्षण पूरे कर लिए हैं।

यह भी पढ़ें: Delhi Mayor: महेश कुमार खीची बने दिल्ली के नए मेयर, कांग्रेस ने किया वॉकआउट

Tags :
artillery firepowerDefence Research and Development OrganisationDRDOGuided Pinaka weapon systemIndia test-fires Pinaka weapon systemIndian Army artilleryindigenous weapon systemPinakaPinaka RocketRajnath Singhपिनाका का सफल परीक्षणपिनाका मिसाइलपिनाका रॉकेस्वदेशी पिनाका मिसाइल
Next Article