राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

PM Modi in Parliament Live: लोकसभा में पीएम मोदी बोले- शरीर का कण-कण विकसित भारत के सपने को साकार करने में लगाएंगे

Parliament Session 2024: लोकसभा में सोमवार को राहुल गांधी के बयान के बाद जमकर हंगामा हुआ था। इसके बाद सभी की नज़र आज पीएम मोदी के राष्ट्रपति के अभिभाषण (Parliament Session 2024) पर धन्यवाद प्रस्ताव पर थी। इस पर जवाब...
05:18 PM Jul 02, 2024 IST | Surya Soni

Parliament Session 2024: लोकसभा में सोमवार को राहुल गांधी के बयान के बाद जमकर हंगामा हुआ था। इसके बाद सभी की नज़र आज पीएम मोदी के राष्ट्रपति के अभिभाषण (Parliament Session 2024) पर धन्यवाद प्रस्ताव पर थी। इस पर जवाब देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ''राष्ट्रपति ने संसद की गरिमा को बढ़ाते हुए हमारा मार्गदर्शन किया।'' इसके साथ ही पीएम मोदी ने विपक्ष पर भी जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि ''विपक्ष काफी झूठ बोलने के बाद भी चुनाव में हार गया।''

'तुष्टिकरण नहीं, संतुष्टिकरण का विचार लेकर चले हैं: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए कहा कि जनता ने हमारी 10 साल की सरकार का ट्रैक रिकॉर्ड देखा है। जिसके बदौलत हमें तीसरी बार सरकार बनाने का मौका जनता ने दिया। जबकि दूसरी तरफ विपक्ष लगातार झूठ बोलने के बाद भी चुनाव में हार गया। हम तुष्टिकरण नहीं, संतुष्टिकरण का विचार लेकर चले हैं। हमारा एकमात्र लक्ष्य नेशन फर्स्ट है। भारत सर्वप्रथम है। हमारी हर नीति, हर निर्णय, हर कार्य का एक ही तराजू रहा है।

जनता ने एक बार फिर सेवा का मौका दिया: पीएम मोदी

बता दें लोकसभा चुनाव में मिली शानदार जीत के बाद पीएम मोदी ने लगातार तीसरी बार पीएम पद की शपथ ली। उसके बाद पीएम मोदी का लोकसभा में यह पहला संबोधन था। जिसमें पीएम मोदी ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला। उसके साथ ही पीएम मोदी ने विकसित भारत की बात दोहराते हुए कहा कि ''हमारी नीयत, हमारी निष्ठा पर जनता ने भरोसा किया है। जनता ने विकसित भारत के संकल्प को चार चांद लगाकर के फिर से एक बार विजयी बनाकर सेवा का मौका दिया है।

आखिरी व्यक्ति तक लाभ पहुंचे: पीएम मोदी

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में आगे कहा कि ''2014 से पहले देश में तुष्टिकरण की राजनीति के तहत कार्य होते थे। लेकिन जनता ने हम पर भरोसा करते हुए हमें सेवा का मौका दिया। हमने तुष्टिकरण नहीं, संतुष्टिकरण के विचार को लेकर चले हैं। जब हम संतुष्टिकरण की बात करते हैं तो इसका मतलब है कि आखिरी व्यक्ति तक लाभ पहुंचे। 10 साल में हमारी सरकार सबका साथ, सबका विकास के मंत्र को लेकर के सबका कल्याण करने का प्रयास करती रही है।''

पीएम के संबोधन के दौरान जोरदार हंगामा:

बता दें मंगलवार को भी लोकसभा में जमकर हंगामा हुआ। लेकिन जब पीएम मोदी धन्यवाद प्रस्ताव पर जवाब दे रहे थे तब विपक्षी सांसदों ने जमकर नारेबाजी शुरू कर दी। लेकिन इसके बावजूद उन्होंने अपना संबोधन जारी रखा और फिर विपक्ष पर जमकर हमला बोला। सदन में जमकर नारेबाजी के बाद स्पीकर ओम बिरला ने विपक्षी सांसदों को फटकार लगाई।

ये भी पढ़ें: राजस्थान कांग्रेस ने भंग कीं 27 ब्लॉक- मंडलों की कमेटियां, डोटासरा ने किसके फीडबैक पर लिया एक्शन? 

Tags :
BJPCongressLok SabhaLok Sabha session todayParliament LIVE UpdatesParliament Live Updates TodayParliament SessionParliament Session 2024 LiveParliament UpdatesParliament Updates TodayPM ModiRajya Sabha
Next Article