राज्यसभा में हैरतअंगेज घटना ! कांग्रेस सांसद की सीट के नीचे मिली नोटों की गड्डियां, धनखड़ बोले- बहुत गंभीर मामला
Parliament Session 2024: संसद में विपक्ष के हंगामे के बीच हैरतअंगेज घटना सामने आई है। यहां राज्यसभा में कांग्रेस सांसद के लिए अलॉट सीट के पास नोटों की गड्डियां मिली हैं, (Parliament Session 2024) सभापति जगदीप धनखड़ ने खुद इस बात की जानकारी सदन को दी। उनका कहना है कि यह काफी गंभीर मामला है, इसकी जांच की जा रही है। इधर, कांग्रेस की बेंच पर नोटों की गड्डी मिलने के बाद सदन में एक बार फिर हंगामा देखने को मिला।
राज्यसभा में मिली नोटों की गड्डी !
देश की संसद में संभल, अदाणी सहित कई मुद्दों को लेकर विपक्ष हंगामा कर रहा है। हंगामे की वजह से सदन की कार्यवाही भी लगातार बाधित हो रही है। इस बीच गुरुवार को राज्यसभा में हैरतअंगेज घटना सामने आई है। यहां कांग्रेस पक्ष की बेंच पर नोटों की गड्डी मिली हैं। सभापति जगदीप धनखड़ ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यह काफी गंभीर मामला है, इस मामले की जांच करवाई जा रही है।
Heard of it first time now. Never heard of it till now! I carry one 500 rs note when I go to RS. First time heard of it. I reached inside house at 12:57 pm and house rose at 1 pm then I sat in canteen till 1:30 pm then I left parl!
— Abhishek Singhvi (@DrAMSinghvi) December 6, 2024
कांग्रेस की बेंच के पास मिला कैश, जांच जारी
सभापति जगदीप धनखड़ के मुताबिक राज्यसभा में कार्यवाही खत्म होने के बाद सुरक्षा अधिकारियों को नोटों की गड्डियां मिली। सुरक्षा अधिकारियों की ओर से बताया गया कि कांग्रेस की बेंच पर एक सीट से कैश मिला है। यह सीट तेलंगाना से कांग्रेस सांसद के लिए अलॉट है। सभापति की ओर से इसकी जानकारी सदन को दिए जाने के बाद सदन में जमकर हंगामा हुआ। फिलहाल इस मामले में जांच करवाई जा रही है।
कांग्रेस अध्यक्ष खड्गे ने जताई आपत्ति
सभापति की ओर से कांग्रेस बेंच पर नोटों की गड्डी देने की जानकारी सदन को दी गई, तो कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड्गे ने इस पर आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि अभी मामले की जांच होगी, इससे पहले ही आप सदन में किसी का नाम कैसे ले सकते हैं ? खड्गे की इस बात पर सत्ता पक्ष की ओर से हंगामा होने लगा। हालांकि फिर सभापति धनखड़ ने कहा कि उन्होंने सिर्फ यह बताया कि यह सीट कौनसी है और किसको अलॉट है।
यह भी पढ़ें: PM Kisan Yojana: तकनीक की मदद से सरकार ने पकड़े अपात्र लाभार्थी, वसूले ₹335 करोड़
यह भी पढ़ें: Devendra Fadnavis: देवेंद्र फडणवीस ने तीसरी बार ली महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ, एकनाथ शिंदे और अजीत पवार बने
.