राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Parliament Monsoon Session: बजट सत्र पर चर्चा के बीच सदन में हंगामा, विपक्ष को लेकर ये क्या बोल गए राज्यसभा के सभापति?

Parliament Monsoon Session: संसद के मानसून सत्र के तीसरे दिन यानी बुधवार, 24 जुलाई को राज्यसभा बजट पर चर्चा हुई। राज्यसभा में बजट पर चर्चा के दौरान विपक्ष ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला। विपक्षी दलों का...
03:11 PM Jul 24, 2024 IST | Rajasthan First

Parliament Monsoon Session: संसद के मानसून सत्र के तीसरे दिन यानी बुधवार, 24 जुलाई को राज्यसभा बजट पर चर्चा हुई। राज्यसभा में बजट पर चर्चा के दौरान विपक्ष ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला। विपक्षी दलों का आरोप है कि बजट के जरिए मोदी सरकार ने कई राज्यों के साथ भेदभाव किया है। बता दें कि, संसद का मौजूदा सत्र 12 अगस्त को समाप्त होगा। इस बार मानसून इस सत्र में कुल 19 बैठकें होंगी। संभावना जताई जा रही है कि इस सत्र में सरकार 6 विधेयक पेश कर सकती है।

राज्यसभा के सभापति ने जताया दुख

केंद्रीय बजट के खिलाफ विपक्षी दल के सांसदों द्वारा राज्यसभा से वॉकआउट करने पर सदन के अध्यक्ष जगदीप धनखड़ ने कहा, "माननीय सदस्यों, आज बजट पर चर्चा सूचीबद्ध थी और मैंने विपक्ष के नेताओं को यह उम्मीद करते हुए मंच दिया था कि नियमों का पालन किया जाएगा। मुझे लगता है कि इसे एक चाल और रणनीति के रूप में इस्तेमाल किया गया है।

किसानों से मुलाकात के बाद क्या बोले राहुल गांधी?

मानसून सत्र के तीसरे दिन विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने 12 किसान नेताओं के साथ मुलाकात की। किसानों से मुलाकात के बाद राहुल गांधी ने कहा, "हमने अपने घोषणापत्र में कानूनी गारंटी के साथ MSP का जिक्र किया है। हमने MSP का आकलन किया है और इसे लागू किया जा सकता है। इसको लेकर हमने अभी एक बैठक की है। इस बैठक में तय किया गया है कि हम INDIA गठबंधन के दूसरे नेताओं से बात करेंगे और सरकार पर दबाव डालेंगे कि देश के किसानों को जल्द से जल्द MSP की कानूनी गारंटी दी जाए।'"

ये भी पढ़ें:  Ajmer Train News: ट्रेन पर आतंकी हमले की साजिश का मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट

ये भी पढ़ें:  Train Speed in Rajasthan: राजस्थान में 160KM की स्पीड से दौड़ेगी ट्रेन, हाई स्पीड के लिए 90% ट्रैक तैयारlok sabha 

Tags :
2024 Lok Sabha ElectionBJPCongressLok SabhaMonsoon SessionNirmala Sitharamanopposition leaders protestParliament Monsoon SessionPM Narendra ModiProtest Against Union Budgetrahul gandhiUnion Budget 2024union budget 2024 news
Next Article