• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Parliament Chaos: संसद या अखाड़ा! क्या है धक्का-मुक्की और आरोप, प्रत्यारोप का सच?

Parliament Chaos: संसद के शीतकालीन सत्र में हुए हंगामे ने राजनीति के तापमान को और अधिक बढ़ा दिया है। गुरुवार को कांग्रेस और बीजेपी के सांसदों के बीच हुई झड़प के बाद आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है। इस...
featured-img

Parliament Chaos: संसद के शीतकालीन सत्र में हुए हंगामे ने राजनीति के तापमान को और अधिक बढ़ा दिया है। गुरुवार को कांग्रेस और बीजेपी के सांसदों के बीच हुई झड़प के बाद आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है। इस विवाद में दोनों पक्ष एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं, और मामला धक्कामार सियासत तक पहुंच चुका है।

घटनाक्रम की शुरुआत

गुरुवार सुबह 10:40 बजे कांग्रेस पार्टी ने गृहमंत्री अमित शाह के बयान के विरोध में प्रदर्शन शुरू किया। प्रदर्शनकारी मकर द्वार तक पहुंचे, जहां बीजेपी सांसद पहले से मौजूद थे। इस दौरान दोनों दलों के सांसद आमने-सामने आ गए और नारेबाजी शुरू हो गई। यह स्थिति लगभग 20 मिनट तक बनी रही।

बीजेपी का दावा है कि इस दौरान राहुल गांधी ने एक सांसद को धक्का दिया, जिससे वह सांसद प्रताप सारंगी पर गिर गए। बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत घायल हो गए। वहीं, कांग्रेस का कहना है कि बीजेपी के सांसदों ने राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को धक्का देकर रोका।

बीजेपी के आरोप

बीजेपी के मुताबिक, राहुल गांधी ने जानबूझकर उनके सांसदों के साथ धक्का-मुक्की की। केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि राहुल गांधी के धक्के की वजह से तीन से चार सांसद जमीन पर गिर गए। प्रताप सारंगी ने कहा, “राहुल गांधी ने एक सांसद को धक्का दिया, जिससे वह मेरे ऊपर गिर गए और मुझे चोट लग गई।”

बीजेपी प्रमुख जेपी नड्डा ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा, “राहुल गांधी ने गैर-प्रजातांत्रिक तरीके से हमारे सांसदों के साथ दुर्व्यवहार किया। हमारी महिला सांसद फांगनोन कोन्याक ने भी राहुल गांधी पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है।”

कांग्रेस का पलटवार

कांग्रेस ने बीजेपी के आरोपों को खारिज करते हुए सत्तारूढ़ पार्टी पर ही धक्कामुक्की का आरोप लगाया। कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने कहा कि बीजेपी सांसदों ने राहुल गांधी को घेर लिया और उनका रास्ता रोकने की कोशिश की। मल्लिकार्जुन खड़गे ने आरोप लगाया कि इस झड़प के दौरान उनके घुटने में चोट लगी। उन्होंने स्पीकर को लिखे पत्र में कहा, “बीजेपी सांसदों ने मुझे धक्का दिया, जिससे मैं गिर गया। मेरे घुटने पर पहले ही सर्जरी हो चुकी है, और इस चोट से मुझे बहुत तकलीफ हुई है।”

महिला सांसद का बयान

नगालैंड की बीजेपी सांसद फांगनोन कोन्याक ने राहुल गांधी पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए कहा, “राहुल गांधी मेरे बहुत करीब आकर खड़े हो गए और मुझ पर चिल्लाने लगे। यह उनका असभ्य व्यवहार था। मैं बहुत असहज और डरी हुई महसूस कर रही हूं।” उन्होंने अपनी सुरक्षा की मांग की है।

राहुल गांधी की प्रतिक्रिया

राहुल गांधी ने इन आरोपों को नकारते हुए कहा कि वह संसद में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन बीजेपी सांसदों ने उनका रास्ता रोका और धक्का दिया। उन्होंने कहा, “कैमरे में सब रिकॉर्ड हुआ है। बीजेपी के सांसद हमें संसद में जाने से रोकने की कोशिश कर रहे थे। हमें इन धक्कों से डर नहीं लगता।”

राजनीतिक माहौल और प्रदर्शन

कांग्रेस और उसके सहयोगी दल अमित शाह के बयान को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। उनका आरोप है कि गृहमंत्री ने बाबा साहेब आंबेडकर का अपमान किया है। इंडिया ब्लॉक के सांसद नीले कपड़े पहनकर आंबेडकर प्रतिमा से मकर द्वार तक प्रदर्शन कर रहे हैं। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, “हम अमित शाह के माफी मांगने और इस्तीफे की मांग करते हैं। उनके बयान ने देश के संविधान और आंबेडकर की विरासत को ठेस पहुंचाई है।”

यह भी पढ़ें: J&K Kulgam Encounter: सुरक्षा बलों का बड़ा ऑपरेशन, मुठभेड़ में 5 आतंकवादी ढेर, 2 जवान घायल

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो