राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

पेरिस ओलिंपिक में भारत का खाता खुला, मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल में ब्रॉन्ज पर लगाया निशाना

Manu Bhaker: पेरिस ओलिंपिक्स में भारत का खाता खुल गया है जहां भारत का पहला मेडल मनु भाकर के नाम हुआ है. भारतीय शूटर मनु भाकर ने इतिहास रचते हुए विमेंस 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल पर...
04:25 PM Jul 28, 2024 IST | Avdhesh

Manu Bhaker: पेरिस ओलिंपिक्स में भारत का खाता खुल गया है जहां भारत का पहला मेडल मनु भाकर के नाम हुआ है. भारतीय शूटर मनु भाकर ने इतिहास रचते हुए विमेंस 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल पर निशाना लगाया है. बता दें कि मनु ओलिंपिक के इतिहास में शूटिंग में मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला बन गई है जहां उन्होंने 221.7 पॉइंट्स हासिल कर मेडल पक्का किया. इससे पहले 2021 के टोक्यो ओलिंपिक में मनु फाइनल की रेस से बाहर हो गई थी और अब उन्होंने शानदार वापसी करते हुए पेरिस में भारत का मेडल पक्का कर दिया है. मालूम हो कि इस इवेंट में कोरिया की ओह ये जिन ने गोल्ड मेडल जीता है तो कोरिया की ही किम येजी ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया है.

12 साल बाद शूटिंग में मेडल

बता दें कि मनु भाकर ने भारत को ओलिंपिक में 12 साल बाद शूटिंग मेडल दिलाया है. मालूम हो कि इससे पहले भारत को इस खेल में आखिरी बार ओलिंपिक मेडल 2012 में मिला था और अब मनु के इस मेडल के बाद शूटिंग में यह भारत का अब तक का 5वां मेडल है. इससे पहले राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने 2004 में सिल्वर, अभिनव बिंद्रा ने 2008 में गोल्ड और 2012 में विजय कुमार ने सिल्वर और गगन नारंग ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया था.

जीत के बाद क्या बोली मनु?

इधर जीत के बाद मनु भाकर ने कहा कि मैं गीता बहुत पढ़ती हूं जिससे मुझे फोकस करने में मदद मिलती है और आज के मैच में मैंने आखिरी दौर तक टारगेट पर नजर बनाए रखी जिसके बाद मेडल जीतकर मैं बहुत खुश हूं. भाकर ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि आगे बाकी इवेंट में भी भारत और मेडल अपनी झोली में डालेगा. वहीं मनु भाकर के ब्रॉन्ज जीतने पर बधाई का सिलसिला जारी है जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मनु को जीत की बधाई दी. पीएम ने X पोस्ट पर लिखा कि यह एक खास जीत है मनु भाकर शूटिंग में मेडल जीतने वाली पहली महिला बनी हैं...शानदार उपलब्धि.

Tags :
2024 olympics2024 paris olympicsmanu bhakarmanu bhakermanu bhaker newsmanu bhaker olympicsmanu bhaker shootermanu bhaker shootingmanu bhaker wins bronze medalolympics 2024 parisolympics-2024Paris 2024paris 2024 olympicsParis olympics 2024paris olympics 2024 liveparis-olympicsshooter manu bhakerपेरिस ओलिंपिक्सपेरिस ओलिंपिक्स 2024पेरिस ओलिंपिक्स मनु भाकरमनु भाकरशूटर मनु भाकर
Next Article