• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

ONOE: पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने किया 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' का समर्थन, कहा बढ़ेगी देश की GDP

ONOE: पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' के समर्थन में कहा कि इससे भारत की GDP में 1-1.5% तक वृद्धि हो सकती है। उन्होंने इस पहल को देश के हित में बताते हुए इसके लिए सर्वसम्मति बनाने...
featured-img

ONOE: पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' के समर्थन में कहा कि इससे भारत की GDP में 1-1.5% तक वृद्धि हो सकती है। उन्होंने इस पहल को देश के हित में बताते हुए इसके लिए सर्वसम्मति बनाने की आवश्यकता पर जोर दिया। सितंबर में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दी, जिसके तहत 100 दिनों की समय सीमा में एक साथ चुनाव कराने का लक्ष्य रखा गया है।

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने क्या कहा?

पूर्व राष्ट्रपति और समिति के अध्यक्ष रामनाथ कोविंद ने बुधवार को 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' के लिए जोरदार अपील की। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को इसके कार्यान्वयन के लिए "सर्वसम्मति बनानी होगी।" कोविंद ने यह भी स्पष्ट किया कि यह मुद्दा किसी पार्टी के हित में नहीं, बल्कि राष्ट्र के हित में है। उन्होंने कहा, "एक राष्ट्र, एक चुनाव' देश के लिए गेम चेंजर होगा। न केवल मेरा, बल्कि अर्थशास्त्रियों का भी मानना है कि इसके कार्यान्वयन के बाद देश की GDP में 1-1.5% की वृद्धि होगी।"

सितंबर ने दी मंजूरी

सितंबर में केंद्रीय कैबिनेट ने 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' पहल को मंजूरी दी थी, जिसमें लोकसभा, विधानसभा, शहरी निकाय और पंचायतों के चुनाव एक साथ कराने का प्रस्ताव रखा गया। यह सभी चुनाव 100 दिनों के भीतर कराए जाने की योजना है। उच्च-स्तरीय समिति, जिसकी अध्यक्षता पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने की, ने अपनी विस्तृत रिपोर्ट में ये सिफारिशें प्रस्तुत की। कैबिनेट की मंजूरी के बाद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस पहल के प्रति अपना समर्थन व्यक्त किया।

पीएम मोदी ने किया ट्वीट

प्रधानमंत्री मोदी ने X (पहले ट्विटर) पर लिखा, "कैबिनेट ने एक साथ चुनाव कराने के लिए उच्च स्तरीय समिति की सिफारिशों को स्वीकार कर लिया है। मैं हमारे पूर्व राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद जी को इस प्रयास का नेतृत्व करने और विभिन्न हितधारकों से परामर्श करने के लिए बधाई देता हूं। यह हमारी लोकतांत्रिक व्यवस्था को और अधिक सशक्त और सहभागी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।"

यह भी पढ़ें: What is ONOE: क्या है 'एक राष्ट्र, एक चुनाव', कैसे बदलेगा भारत में चुनाव कराने के तरीके?

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो