राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

"मैं कभी भी सड़क से जाऊं तो..." CM बनते ही उमर अब्दुल्लाह ने पुलिस के मुखिया को क्या बोला?

Omar Abdullah: उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) ने बतौर जम्मू और कश्मीर के मुख्यमंत्री शपथ ले लिया है। सीएम बनने के तुरंत बाद उन्होंने पुलिस को निर्देश दिया कि वे वीआईपी मूवमेंट के दौरान जनता की असुविधा को न्यूनतम रखें। अपने...
04:19 PM Oct 16, 2024 IST | Ritu Shaw

Omar Abdullah: उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) ने बतौर जम्मू और कश्मीर के मुख्यमंत्री शपथ ले लिया है। सीएम बनने के तुरंत बाद उन्होंने पुलिस को निर्देश दिया कि वे वीआईपी मूवमेंट के दौरान जनता की असुविधा को न्यूनतम रखें। अपने पहले निर्देश में, उन्होंने कहा कि जब वे सड़क मार्ग से यात्रा करेंगे, तो "स्टिक-वेविंग" और "आक्रामक इशारों" से बचें।

उमर अब्दुल्ला ने किया ट्वीट

उमर अब्दुल्ला ने जम्मू और कश्मीर पुलिस से यह भी कहा कि उनके मूवमेंट के लिए "ग्रीन कॉरिडोर" बनाने से परहेज किया जाए। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, "मैंने जम्मू और कश्मीर पुलिस के डीजी से बात की है कि जब मैं कहीं भी सड़क मार्ग से जाऊं, तो कोई 'ग्रीन कॉरिडोर' या ट्रैफिक रुकावट नहीं होनी चाहिए। मैं चाहता हूं कि लोगों की असुविधा को कम किया जाए और सायरन का उपयोग न्यूनतम हो। किसी भी प्रकार के आक्रामक इशारों से पूरी तरह से बचना चाहिए। मैं अपने कैबिनेट सहयोगियों से भी यही उदाहरण पेश करने के लिए कह रहा हूं। हमारी सभी गतिविधियों में लोगों के प्रति दोस्ती का भाव होना चाहिए। हम यहां लोगों की सेवा के लिए हैं, न कि उन्हें असुविधा में डालने के लिए।"

पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उमर अब्दुल्ला को मुख्यमंत्री बनने पर शुभकामनाएं दीं और कहा कि केंद्र सरकार कश्मीर की प्रगति के लिए उनके साथ निकटता से काम करेगी। उन्होंने कहा, "उमर अब्दुल्ला जी को जम्मू और कश्मीर के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर बधाई। उन्हें लोगों की सेवा में सफलता की शुभकामनाएं। केंद्र उनके और उनकी टीम के साथ जम्मू और कश्मीर की प्रगति के लिए निकटता से काम करेगा।"

शपथ ग्रहण समारोह

उमर अब्दुल्ला को ल्यूटिनेंट गवर्नर मनोज सिन्‍हा ने शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर (SKICC) में शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह से पहले, उमर ने कहा कि वे केंद्र सरकार के साथ सहयोग करने के लिए तत्पर हैं। उन्होंने कहा, "मेरे पास कुछ अजीब भेद हैं। मैं अंतिम मुख्यमंत्री था जिसने पूरा छह साल का कार्यकाल पूरा किया। अब मैं जम्मू और कश्मीर के संघ शासित प्रदेश का पहला मुख्यमंत्री बनूंगा।"

उमर अब्दुल्ला ने राज्य के दर्जे को अस्थायी मानते हुए कहा कि उनकी आशा है कि यह स्थिति जल्दी ही बदलेगी। उन्होंने कहा, "हम लोगों की समस्याओं को हल करने के लिए भारत सरकार के साथ सहयोग करने की अपेक्षा करते हैं और इसके लिए सबसे अच्छा तरीका स्टेटहुड को बहाल करना होगा।"

उमर अब्दुल्ला की पार्टी ने हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों में 42 सीटें जीती हैं। शपथ ग्रहण समारोह में, नेशनल कांफ्रेंस के विधायक जावेद अहमद राणा, जाविद अहमद डार, साकीना इटू और सुरिंदर कुमार चौधरी को मंत्री के रूप में शपथ दिलाई गई।

Tags :
chief ministergreen corridorJammu And KashmirNational ConferenceOmar Abdullahpublic inconvenience
Next Article