राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Nepah Virus In Kerala: केरल में नेपाह वायरस से 24 वर्षीय युवक की मौत, स्वास्थ्य व्यवस्था में हड़कंप

Nepah Virus In Kerala: केरल में नेपाह वायरस की चपेट में आए एक युवक की मौत के बाद स्वास्थ्य व्यवस्था में हड़कंप मच गया है। केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने रविवार को युवक के नेपाह संक्रमित होने की...
10:55 PM Sep 15, 2024 IST | Ritu Shaw

Nepah Virus In Kerala: केरल में नेपाह वायरस की चपेट में आए एक युवक की मौत के बाद स्वास्थ्य व्यवस्था में हड़कंप मच गया है। केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने रविवार को युवक के नेपाह संक्रमित होने की पुष्टि की है। जॉर्ज ने कहा कि शनिवार को मलप्पुरम के एक निजी अस्पताल में मरने वाला 24 वर्षीय युवक का नेपाह टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है। मृतक के नमूनों का परीक्षण पुणे के राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान में किया गया था।

बेंगुलरू का था मृतक

मृतक युवक बेंगलुरु में स्टूडेंट था। उसकी पिछले सोमवार को पेरिंथलमन्ना (Nepah Virus In Kerala) के एक निजी अस्पताल में मौत हो गई थी। यहां उसे हेपेटाइटिस के लक्षणों के चलते भर्ती कराया गया था। लेकिन पीड़ित में इंसेफेलाइटिस के लक्षण दिखने के बाद मेडिकल ऑफिसर ने मौत के लिए निपाह वायरस संक्रमण का संदेह जताया था। इसके बाद जिला चिकित्सा अधिकारी के पास उपलब्ध नमूनों को तुरंत परीक्षण के लिए कोझीकोड मेडिकल कॉलेज भेजा गया। इसके तुरंत बाद, मंत्री जॉर्ज ने शनिवार को एक आपातकालीन उच्च स्तरीय बैठक बुलाई। मंत्री ने अधिकारियों को प्रोटोकॉल के अनुसार सभी कदम उठाने के निर्देश दिए। कल 16 समितियों का गठन किया गया था। इसके अलावा, नमूने राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान भेजे गए थे।

संपर्क में आए लोगों की जांच शुरू

जानकारी के मुताबिक मृतक (Nepah Virus In Kerala) ने अपने दोस्तों के साथ कुछ जगहों की यात्रा भी की थी। संक्रमित होने के बाद उसके प्राथमिक संपर्क में 150 से अधिक लोगों के आने का अंदेशा है। क्योंकि युवक ने चार अस्पतालों में अपना इलाज करवाया था। ऐसे में उसके संपर्क में आने वाले सभी लोगों की जानकारी एकत्र कर ली गई है और सीधे संपर्क में आने वालों को आइसोलेशन में भेज दिया गया है। आइसोलेशन में रखे गए पांच लोगों में कुछ हल्के लक्षण दिखाई देने के बाद, नमूने जांच के लिए भेजे जा चुके हैं।

यह भी पढ़ें- Rahul Gandhi Sikh Row: सिखों वाले बयान पर बुरे फंसे राहुल गांधी, रवनीत सिंह बिट्टू ने बताया 'नंबर 1 आतंकवादी'

Tags :
Kerala Nipah virus 2024Kerala Nipah virus Malappuram deathNipah virus case MalappuramNipah virus confirmed death KeralaNipah virus death confirmedNipah virus death KeralaNipah virus death Kerala updateNipah virus death Malappuram newsNipah virus MalappuramNipah virus outbreak Kerala
Next Article