• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

New IT Bill: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज लोकसभा में देंगी बजट 2025-26 पर जवाब

New IT Bill: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज लोकसभा में हाल ही में प्रस्तुत किए गए केंद्रीय बजट 2025-26 और उस पर हुई चर्चा का जवाब देंगी।
featured-img

New IT Bill: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मंगलवार को लोकसभा में हाल ही में प्रस्तुत किए गए केंद्रीय बजट 2025-26 और उस पर हुई चर्चा का जवाब देंगी। उनका संबोधन दोपहर 4 बजे होने की संभावना है। सीतारमण के जवाब के बाद वित्त विधेयक को संसद में पारित किया जाएगा और बजट प्रक्रिया को आधिकारिक रूप से पूरा कर लिया जाएगा।

मध्यम वर्ग पर विशेष ध्यान

वित्त मंत्री ने इस बार के बजट में मध्यम वर्ग को कर राहत देकर लुभाने की कोशिश की है। उन्होंने 1 फरवरी को वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट पेश किया, जिसमें कई बड़े ऐलान किए गए। इससे पहले, 31 जनवरी को आर्थिक सर्वेक्षण 2024-25 संसद में पेश किया गया, जिसमें भारत की जीडीपी ग्रोथ 6.4% रहने का अनुमान जताया गया है।

बजट 2025: भारत को क्या मिला?

बजट भाषण के दौरान वित्त मंत्री ने आयकर की प्रारंभिक सीमा ₹7 लाख से बढ़ाकर ₹12 लाख कर दी और साथ ही नए आयकर विधेयक को पेश करने की घोषणा की। इसके अलावा, सरकार ने स्टार्टअप्स के लिए एक नया फंड लाने की बात कही है, जिससे निजी क्षेत्र के सहयोग से नवाचार को बढ़ावा दिया जाएगा। उद्योगों और निर्यात को आगे बढ़ाने के लिए भी नई योजनाओं की घोषणा की गई है। सीतारमण ने महत्वपूर्ण दवाओं पर उत्पाद शुल्क में कटौती करने का ऐलान किया और रियल एस्टेट एवं हेल्थ सेक्टर के विकास के लिए कई नई पहल की जानकारी दी।

संसद में बजट पर चर्चा

संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू हुआ था, जिसकी पहली बैठक 13 फरवरी तक चलेगी। इसके बाद सत्र 10 मार्च से 4 अप्रैल तक फिर से आयोजित किया जाएगा। बजट पर आम चर्चा 6 फरवरी से शुरू हुई, जबकि इस पर विस्तार से बहस शुक्रवार से हो रही है।

इस दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली। विपक्षी दलों ने इसे सिर्फ "अल्पकालिक राहत देने वाला" बजट करार दिया, जबकि सरकार ने इसे "आर्थिक विकास को रफ्तार देने वाला" बजट बताया। कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में सरकार के कर्ज में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है, जिससे आने वाली पीढ़ियों के लिए मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं।

वहीं, बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने इस बजट को "फोर्स मल्टीप्लायर" करार दिया। उन्होंने कहा, "राहुल गांधी इस बजट को 'बैंड-एड बजट' कह रहे हैं। मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि यह 'बैंड-एड बजट' नहीं बल्कि 'बूस्टर शॉट' बजट है। यह अर्थव्यवस्था के लिए एक फोर्स मल्टीप्लायर की तरह काम करेगा।"

संसद में पेश होगा नया आयकर विधेयक

केंद्रीय मंत्रिमंडल की मंजूरी के बाद, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण नए आयकर विधेयक को संसद में पेश कर सकती हैं। यह विधेयक 60 साल पुराने आयकर अधिनियम को बदलने के लिए लाया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक, नए बिल का मकसद टैक्स कानूनों को सरल बनाना है और इससे करदाताओं पर कोई नया कर बोझ नहीं डाला जाएगा। इसमें लंबी कानूनी धाराओं, उपबंधों और जटिल शब्दावली का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा। वित्त मंत्री द्वारा संसद में पेश किए जाने के बाद, इस विधेयक को वित्त पर संसद की स्थायी समिति के पास भेजा जाएगा, जहां इस पर विस्तृत चर्चा होगी।

यह भी पढ़ें: Mahakumbh Maghi Snan: माघी पूर्णिमा स्नान से पहले प्रशासन तैयार, महाकुंभ क्षेत्र बना 'नो व्हीकल जोन'

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो