• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

New Delhi Stampede:  दिल्ली स्टेशन पर भगदड़ वाली रात क्या हुआ ? प्रत्यक्षदर्शियों की आंखों देखी

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गई। अब प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रात को क्या हुआ?
featured-img

New Delhi Stampede: दिल्ली में रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मचने से महाकुम्भ जा रहे 18 यात्रियों की मौत हो गई। (New Delhi Stampede) पीएम मोदी ने भी घटना पर दुख जताते हुए संवेदना व्यक्त की है। रेलवे की ओर से भगदड़ के कारणों की जांच की जा रही है। इस बीच कुछ प्रत्यक्षदर्शी सामने आए हैं, जिन्होंने बताया कि रेलवे स्टेशन पर उस वक्त कैसा नजारा था? कैसे भीड़ बेकाबू हुई और आंखों के सामने लोगों की जान चली गई...

दिल्ली में हादसे की रात क्या हुआ?

दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में 18 लोगों ने जान गंवा दी। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि उस वक्त दिल्ली रेलवे स्टेशन पर इतनी भीड़ थी कि पैर रखने की भी जगह नहीं थी। भीड़ काबू से बिल्कुल बाहर हो चुकी थी, भीड़ से निकलना भी मुश्किल हो रहा था। पुलिस वाले भी बेकाबू होती भीड़ को देख लोगों से लौट जाने को कह रहे थे। मगर कोई उनकी बात सुन नहीं रहा था और फिर देखते ही देखते भगदड़ मच गई। स्टेशन पर पिछले 45 साल से कुली का काम कर रहे शख्स ने बताया कि दिल्ली स्टेशन पर पहली बार इतनी भीड़ देखी।

हाथ छूटा और भीड़ में दब गई ननद

दिल्ली स्टेशन पर भगदड़ के दौरान मौजूद कुछ और यात्रियों ने बताया कि हमारे पास ट्रेन के कन्फर्म टिकट थे, मगर भीड़ इतनी थी कि ट्रेन में चढ़ना मुश्किल हो रहा था। ट्रेन भी लेट चल रही थी, फिर अचानक भीड़ अनियंत्रित हो गई और लोग दब गए। हालांकि गनीमत रही कि भगदड़ से पहले ही हम वहां से सकुशल निकल आए, जिससे बाल-बाल जान बच गई। एक अन्य प्रत्यक्षदर्शी महिला ने बताया कि हम 12 लोग यहां आए थे। भीड़ बहुत थी, हमने एक दूसरे का हाथ पकड़ा था, मगर ननद का हाथ छूट गया और फिर वो भीड़ में दब गई। हम भी आधा घंटे दबे रहे, सांस भी आ रही थी।

फुट ओवरब्रिज पर जुटी भारी भीड़

हादसे के प्रत्यक्षदर्शी लोगों का कहना है कि कभी त्योहार पर भी दिल्ली स्टेशन पर ऐसी भीड़ नहीं देखी। भीड़ उम्मीद से कहीं ज्यादा थी, भीड़ इतनी बढ़ चुकी थी कि उसे संभालना मुश्किल हो गया। सबसे ज्यादा भीड़ फुट ओवरब्रिज पर इकट्ठा हुई। करीब एक घंटे तक भीड़ जमा होती रही...लोगों का हिलना भी मुश्किल हो रहा था। इसी बीच अचानक लोग एक से दूसरे प्लेटफार्म की तरफ जाने लगे और भगदड़ मच गई। जिसमें 18 लोगों की जान चली गई।

यह भी पढ़ें: New Delhi: दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़, महाकुंभ जा रहे 18 लोगों की मौत...कैसे हुआ हादसा?

यह भी पढ़ें: New Delhi Station Stampede: महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं का दर्दनाक अंत, दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची अफरा-तफरी

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो