राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

New Delhi Stampede: 2 घंटे में 2600 टिकट जारी, स्टेशन पर बढ़ती गई भीड़ और भगदड़ से मचा हड़कंप

New Delhi Stampede: शनिवार रात नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ में मरने वालों की संख्या बढ़कर 18 हो गई है, जिनमें 5 बच्चे भी शामिल हैं।
02:56 PM Feb 17, 2025 IST | Ritu Shaw

New Delhi Stampede: शनिवार रात नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ (New Delhi Stampede) में मरने वालों की संख्या बढ़कर 18 हो गई है, जिनमें 5 बच्चे भी शामिल हैं। सबसे कम उम्र का शिकार 7 वर्षीय बच्चा था, जबकि सबसे बुजुर्ग मृतक 79 वर्ष के थे। इस हादसे में महिलाओं और बच्चों को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ, जिसमें 11 महिलाओं की जान चली गई। अधिकांश लोगों की मौत दम घुटने (एस्फिक्सिया) से हुई, जबकि कुछ को गंभीर फ्रैक्चर भी आए।

वहीं, जांच में कुछ खुलासे हुए हैं, जिससे यह समझा जा सकता है कि प्रयागराज जाने वालों को दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ का शिकार क्यों होना पड़ा।

कैसे हुआ हादसा?
हादसे की वजह:

प्रयागराज एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म नंबर 14 पर खड़ी थी और प्लेटफॉर्म, फुट ओवरब्रिज, एस्केलेटर व सीढ़ियों पर भीड़ जमा थी। वहीं, स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस और भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस के यात्री भी प्लेटफॉर्म 12, 13, 14 और 15 पर ट्रेन के इंतजार में थे, जो पहले से ही देरी से चल रही थीं।

प्रारंभिक जांच के मुताबिक, इस भगदड़ की सबसे बड़ी वजह "प्रयागराज" नाम वाली कई ट्रेनों के बीच हुआ भ्रम था। जब घोषणा हुई कि प्रयागराज स्पेशल प्लेटफॉर्म 12 से रवाना होगी, तो कई यात्रियों ने सोचा कि उनकी ट्रेन प्लेटफॉर्म 12 पर आ रही है और वे उधर दौड़ पड़े। इससे अचानक अफरातफरी मच गई।

घटनाक्रम ऐसे बढ़ा:
जांच और अगली कार्रवाई:

इस दर्दनाक हादसे में कई तीर्थयात्री, जो महाकुंभ के लिए प्रयागराज जा रहे थे, भी शिकार बने। रेलवे प्रशासन से इस घटना को लेकर जवाबदेही तय करने की मांग की जा रही है।

यह भी पढ़ें: Mysuru Horror Killing: आर्थिक संकट बना कारण? बिजनेसमैन चेतन समेत परिवार के सभी सदस्यों की रहस्यमयी मौत

Tags :
asphyxia suffocation deathsMaha Kumbh pilgrimsnew delhi railway station stampedeNew Delhi StampedeNew Delhi train overcrowdingrailway accident investigationstampede news India
Next Article