Nehru Accidental PM: बीजेपी-कांग्रेस के बीच छिड़ा नया विवाद, खट्टर बोले 'नेहरू बने दुर्घटनावश प्रधानमंत्री'
Nehru Accidental PM: रोहतक के महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में रविवार को एक कार्यक्रम के दौरान भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के चयन को 'दुर्घटनावश' करार दिया।
खट्टर ने कहा, "पंडित जवाहरलाल नेहरू दुर्घटनावश प्रधानमंत्री बने। उनकी जगह किसी और को यह जिम्मेदारी मिलनी चाहिए थी, जो इसके अधिक योग्य थे, जैसे सरदार वल्लभभाई पटेल और डॉ. बी.आर. अंबेडकर।"
कांग्रेस ने किया तीखा पलटवार
मुख्यमंत्री खट्टर के बयान पर कांग्रेस नेता और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, "खट्टर खुद एक 'दुर्घटनावश' मुख्यमंत्री बने हैं, इसलिए ऐसी बातें कर रहे हैं।"
हुड्डा ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, "बीजेपी सरकार के पास अपनी कोई उपलब्धि नहीं है। 10 साल से सत्ता में रहने के बावजूद हरियाणा प्रति व्यक्ति आय, प्रति व्यक्ति निवेश और रोजगार के मामले में सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है।"
सरदार पटेल और अंबेडकर को 'सम्मान न देने' का आरोप
बीजेपी ने पहले भी कांग्रेस पर आरोप लगाया है कि उसने सरदार वल्लभभाई पटेल और डॉ. बी.आर. अंबेडकर को उनका उचित सम्मान नहीं दिया। खट्टर के इस बयान को भी इसी पृष्ठभूमि में देखा जा रहा है।
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की मृत्यु के बाद बहस
यह बयान ऐसे समय में आया है जब कुछ हफ्ते पहले पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन के बाद उनकी स्मृति में स्मारक बनाने को लेकर बहस छिड़ी थी। परंपरा के अनुसार, पूर्व प्रधानमंत्रियों को सम्मान देने के लिए उनके अंतिम संस्कार स्थलों पर स्मारक बनाए जाते हैं।
सियासी गर्मी तेज
खट्टर के इस बयान ने राजनीतिक गलियारों में हलचल पैदा कर दी है। जहां कांग्रेस इसे इतिहास के साथ छेड़छाड़ करार दे रही है, वहीं बीजेपी इसे कांग्रेस की गलतियों को उजागर करने का प्रयास बता रही है।
यह भी पढ़ें: Ramesh Bidhuri CM Face: अरविंद केजरीवाल का दावा रमेश बिधूड़ी होंगे दिल्ली सीएम का चेहरा, अमित शाह का पलटवार
.