राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

NEET UG Hearing Update: नीट परीक्षा 2024 दोबारा होगी या नहीं? सुप्रीम कोर्ट में बड़ी सुनवाई

NEET UG Hearing Live Update जयपुर: नीट परीक्षा 2024 दोबारा होगी या नहीं आज इसको लेकर आज सुप्रीम कोर्ट में बड़ी सुनवाई हो रही है। नीट री-एग्जाम समेत 40 याचिकाओं पर आज सर्वोच्च न्यायालय में सुनवाई हो रही है। इस...
11:51 AM Jul 22, 2024 IST | Rajasthan First

NEET UG Hearing Live Update जयपुर: नीट परीक्षा 2024 दोबारा होगी या नहीं आज इसको लेकर आज सुप्रीम कोर्ट में बड़ी सुनवाई हो रही है। नीट री-एग्जाम समेत 40 याचिकाओं पर आज सर्वोच्च न्यायालय में सुनवाई हो रही है। इस मामले में जांच में जुटी CBI की रिपोर्ट और NTA के सेंटर वाइज रिजल्ट के बाद भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस जे बी पारदीवाला और मनोज मिश्रा की पीठ इस पर फैसला सुना सकती है।

नीट मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

नीट यूजी मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई जारी है। सुनवाई के दौरान CJI ने पूछा है, "कृपया हमें आरोपी का बिहार पुलिस द्वारा दिया गया बयान दिखाएं। अगर पेपर लीक 4 मई की रात को हुआ है, तो जाहिर है कि लीक ट्रांसपोर्टेशन की प्रक्रिया में नहीं हुआ, बल्कि यह स्ट्रॉन्ग रूम से हुआ है। पेपर सॉल्वर सारे मेडिकल छात्र ही हैं, उनमें से कोई भी प्रोफेसर नहीं है। कुछ एम्स पटना से हैं, कुछ रांची से और राजस्थान से हैं, राजस्थान कैसे?"

अधिवक्ता नरेंद्र हुड्डा ने बिहार पुलिस द्वारा दर्ज किए गए अनुराग यादव के बयान का जिक्र किया। न्यायाधीशों ने बिहार पुलिस की रिपोर्ट पर गौर किया है। नरेंद्र हुड्डा ने कहा कि 3 मई या उससे पहले (प्रश्नपत्रों के संबंधित बैंकों में जमा होने से पहले) ही नीट यूजी का पेपर लीक हो गया था।

4 जून को जारी हुआ था रिजल्ट

बता दें नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 4 जून को अपनी ऑफिशियल वेबसाइट exams.nta.ac.in पर नीट यूजी का परिणाम घोषित किया था। रिजल्ट में 67 छात्रों ने पूरे देश भर में पहला स्थान हासिल किया था। इसके बाद से ही नीट 2024 यूजी रिजल्ट में पेपर लीक और ग्रेसिंग मार्क्स को लेकर सवाल खड़े हुए थे।

ये भी पढ़ें: Kejriwal Health Controversy: क्या जानबूझकर डाइट चार्ट फॉलो नहीं कर रहे केजरीवाल?, जेल अधीक्षक की रिपोर्ट में हुए चौंकाने वाले खुलासे

ये भी पढ़ें: Bhilistan Demand: कई दशक पहले उठी थी भीलीस्तान की मांग, अब मानगढ़ से आदिवासियों ने भरी भील प्रदेश की हुंकार

Tags :
jaipur latest newsJaipur NewsNEETNEET NewsNeet Students in jaipurNeet Students in rajasthanNEET UG 2024 Supreme CourtNEET UG Exam 2024NEET UG Exam 2024 ControversyNEET UG Exam Paper LeakNEET UG Hearingneet ug re examSupreme courtsupreme court NewsSupreme Court on NEET UG Exam 2024
Next Article