राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

देशभर में नीट-यूजी परीक्षा शांतिपूर्वक आयोजित, राजस्थान के 24 शहरों में 1.92 लाख परीक्षार्थियों ने दिया पेपर

08:28 PM May 05, 2024 IST | Surya Soni

NEET UG 2024 Exam: कोटा। मेडिकल प्रवेश के लिए होने वाली परीक्षा नीट-यूजी देशभर में रविवार को शांतिपूर्वक आयोजित हुई। इस बार सबसे बड़ी मेडिकल परीक्षा (NEET UG 2024 Exam) का आयोजन आधुनिक तकनीक के कडे़ सुरक्षा घेरे में हुआ। देशभर में यह परीक्षा 557 शहरों में संपन्न हुई। जिसमें 23.50 लाख परीक्षार्थियों ने पेपर दिया। बता दें परीक्षा का समय दोपहर 2 से शाम 5ः20 बजे तक निर्धारित किया गया था। इस परीक्षा का परिणाम 14 जून को घोषित किया जाएगा।

कड़ी सुरक्षा के बीच हुआ पेपर:

बता दें देशभर में कई राज्यों से कॉम्पिटिशन एग्जाम के पेपर लीक की ख़बरें सुनने को मिलती रही है। इसको लेकर अब सरकार ने सख्त कदम उठाते हुए परीक्षा केंद्रों पर पूरी सावधानी रखी गई। एनटीए के जोनल कॉर्डिनेटर प्रदीपसिंह गौड ने जानकारी देते हुए बताया कि ''राजस्थान के 24 शहरों के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस द्वारा टेबलेट स्क्रीन पर परीक्षार्थी का डेटाबेस आ जाने से बायोमेट्रिक स्केनिंग तेजी से हुई।

कोटा में गर्ल्स परीक्षार्थियों की संख्या ज्यादा:

बता दें प्रदेश के अधिकतर जिलों मुख्यालय पर नीट-यूजी परीक्षा आयोजित हुई। राजस्थान में इस परीक्षा के लिए 1.97 लाख परीक्षार्थियों ने पंजीकरण कराया था, जिसमें से 1.92 लाख ने परीक्षा दी। कोटा में 27,456 पंजीकृत परीक्षार्थियों से 27,119 ने 56 परीक्षा केंद्रों पर पेपर दिया। हर साल की तरह इस साल भी कोटा में गर्ल्स परीक्षार्थियों की संख्या ज्यादा रही। रविवार को हुए इस पेपर के बाद परीक्षार्थियों में काफी उत्साह देखने को मिला।

10 वर्ष में दोगुना हुई एमबीबीएस सीटें:

मोदी सरकार में शिक्षा को लेकर भी कई तरह के अहम बदलाव देखने को मिले हैं। अगर बात करें मेडिकल शिक्षा की तो पिछले दस साल में एमबीबीएस सीटें दोगुना हो गई हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया के अनुसार, इस वर्ष देश के 706 सरकारी व प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की अधिकृत सीटें बढ़कर 1,08,940 हो गई हैं, जो 2014 में 51,348 थीं।

राजस्थान के 24 शहरों में परीक्षा

एनटीए के जोनल कॉर्डिनेटर प्रदीप सिंह गौड ने बताया कि यह प्रवेश परीक्षा (NEET UG 2024) राजस्थान के 24 शहरों के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित हो रही है। जहां 1 लाख 97 हजार परीक्षार्थी पेपर देंगे। इनमें जयपुर, जोधपुर, कोटा, अजमेर, उदयपुर, भरतपुर, अलवर, बीकानेर, बांसवाडा, श्रीगंगानगर, सिरोही, सवाई-माधोपुर, पाली, नागौर, चुरू, जैसलमेर, बाडमेर, बारां, झुंझनू, सीकर, दौसा, धौलपुर, करौली के परीक्षा केंद्र शामिल हैं।

यह भी पढ़े: राजस्थान में अज्ञात वाहन ने कार को मारी जोरदार टक्कर, छह की दर्दनाक मौत

Tags :
National Testing AgencyNEETNEET 2024NEET 2024 ExamNEET ExamNEET UGNEET UG 2024NEET UG ExamNTA NEETNTA NEET 2024NTA NEET 2024 EXAMNTA NEET Exam
Next Article