राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

पेपर लीक विवाद के बीच NEET-PG प्रवेश परीक्षा स्थगित, NTA प्रमुख पर गिरी गाज

NEET-PG Entrance Exam Postponed दिल्ली : NEET-PG प्रवेश परीक्षा को स्‍थगित कर दिया गया है। यह परीक्षा रविवार, 23 जून 2024 यानि आज होने वाली थी। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने एक बयान जारी करते हुए कहा है कि परीक्षा की नई...
08:04 AM Jun 23, 2024 IST | Pavan Dwivedee

NEET-PG Entrance Exam Postponed दिल्ली : NEET-PG प्रवेश परीक्षा को स्‍थगित कर दिया गया है। यह परीक्षा रविवार, 23 जून 2024 यानि आज होने वाली थी। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने एक बयान जारी करते हुए कहा है कि परीक्षा की नई तारीख की घोषणा जल्‍द ही की जाएगी। यह निर्णय छात्रों के सर्वोत्तम हित में और परीक्षा प्रक्रिया की पवित्रता बनाए रखने के लिए लिया गया है। छात्रों को हुई असुविधा के लिए खेद है।

परीक्षा की पूरी प्रोसेस का बारीकी से होगा मूल्यांकन
NEET-PG प्रवेश परीक्षा राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित की जाती है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने मेडिकल स्टूडेंट्स के लिए राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित NEET-PG प्रवेश परीक्षा की पूरी प्रोसेस का बारीकी से मूल्यांकन करने का निर्णय लिया है। इसलिए एहतियात के तौर पर आज आयोजित होने वाली NEET-PG प्रवेश परीक्षा को स्थगित करने का निर्णय लिया गया।

राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड द्वारा जारी की गई एडवाइजरी
NEET-PG परीक्षा से ठीक एक दिन पहले राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड द्वारा एक एडवाइजरी जारी की गई। इस एडवाइजरी में पेपर लीक होने के संदेह की ओर इशारा किया गया है। कुछ सोशल मीडिया ग्रुप परीक्षार्थियों को अपने जाल में फंसाते हुए पाए गए हैं। वे NEET-PG प्रवेश परीक्षा के सवालों के लिए पैसे मांग रहे थे। इसे लेकर NBE द्वारा मामला दर्ज किया गया है।

कांग्रेस ने बीजेपी पर साधा निशाना
NEET-PG प्रवेश परीक्षा स्थगित (NEET-PG Entrance Exam Postponed) होने पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि अब NEET PG भी स्थगित। यह नरेंद्र मोदी के राज में बर्बाद हो चुकी शिक्षा व्यवस्था का एक और दुर्भाग्यपूर्ण उदाहरण है। भाजपा राज में छात्र अपना करियर बनाने के लिए ‘पढ़ाई’ नहीं, अपना भविष्य बचाने के लिए सरकार से ‘लड़ाई’ लड़ने को मजबूर हैं। अब यह स्पष्ट है कि हर बार चुपचाप तमाशा देखने वाले मोदी पेपर लीक रैकेट और शिक्षा माफिया के आगे पूरी तरह से बेबस हैं। नरेंद्र मोदी की असक्षम सरकार छात्रों के भविष्य के लिए सबसे बड़ा खतरा है। हमें देश के भविष्य को उससे बचाना ही होगा।

परीक्षा स्थगित होने से 1 घंटे पहले बदले NTA प्रमुख
बता दें कि परीक्षा स्थगित करने की घोषणा से एक घंटे पहले सरकार ने अपने एक आदेश में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के प्रमुख को बदल दिया। NTA ही NEET-UG और UGC-NET परीक्षा आयोजित करती है। NTA के महानिदेशक रहे सुबोध कुमार सिंह की जगह सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी प्रदीप सिंह खरोला ने ले ली है। सरकार द्वारा उठाए इस कदम से पता चलता है कि सरकार NTA अधिकारियों पर नकेल कस रही है।

यह भी पढ़ें :BAP नेताओं के हिंदू नहीं मानने पर बवाल, दिलावर बोले- DNA जांच कराएंगे...रोत का पलटवार- ये कैसी मानसिकता? 

यह भी पढ़ें :Banswara News: राजस्थान में चंद दिनों बाद ही कांग्रेस और BAP की राहें अलग, अब जिला परिषद के उपचुनाव में आमने-सामने

Tags :
Advisory by National Board of ExaminationsBJPCongressHead of National Testing AgencyNational Board of ExaminationsNational Testing AgencyNEET-PG Entrance ExamNEET-PG Entrance Exam Postponedrahul gandhi
Next Article