राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

NEET 2024 Result Controversy: नीट एग्जाम में अनियमितता को लेकर कोटा के शिक्षाविद की याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

NEET 2024 Result Controversy कोटा। नीट एग्जाम 2024 (National Eligibility cum Entrance Exam) में गड़बड़ी के लग रहे आरोपों पर बवाल बढ़ता ही जा रहा है। इस मामले को लेकर कोटा के एक शिक्षाविद ने 20 हजार स्टूडेंट्स की...
10:39 AM Jun 11, 2024 IST | Amit Jha

NEET 2024 Result Controversy कोटा। नीट एग्जाम 2024 (National Eligibility cum Entrance Exam) में गड़बड़ी के लग रहे आरोपों पर बवाल बढ़ता ही जा रहा है। इस मामले को लेकर कोटा के एक शिक्षाविद ने 20 हजार स्टूडेंट्स की शिकायतों के साथ सुप्रीम कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर कर नीट-यूजी 2024 को रद्द करने की मांग की। इस याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है।

NEET एग्जाम 2024 अनियमितता पर डिजिटल सत्याग्रह

कोटा के शिक्षाविद नितिन विजय ने बताया, "नीट एग्जाम में अनियमितता को लेकर चलाए जा रहे डिजिटल सत्याग्रह के तहत अब तक 20,000 से अधिक छात्रों ने अपनी शिकायत दी है। इसके मद्देनजर शनिवार को याचिका लेकर हम दिल्ली गए थे। हमने उन सभी छात्रों की ओर से सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दी। छात्रों की मांग की है कि नीट दोबारा हो या ग्रेस मार्क खत्म किया जाए। याचिका में ऑल इंडिया फर्स्ट रैंक पर 67 स्टूडेंट्स होने, एक सेंटर से 8 स्टूडेंट्स की फर्स्ट रैंक आने, 720 में से 718, 719 नंबर मिलने, 10 दिन पहले ही परिणाम जारी करने और समय बर्बाद होने के नाम पर ग्रेस मार्क्स देने सहित अन्य सवाल उठाए गए हैं। "

याचिका में NTA के ग्रेस नंबर पर सवाल

याचिका के अनुसार 2018 के कोर्ट के जिस फैसले के आधार पर एनटीए ने ग्रेस नंबर दिए हैं, उसमें ऊपर ही लिखा है कि मेडिकल और इंजीनियरिंग के मामले में यह लागू नहीं होगा। किस स्टूडेंट का कितना समय बर्बाद हुआ, NTA ने इसे सेंटर पर लगे CCTV कैमरों के आधार पर तय किया है, लेकिन इतने छात्रों के फुटेज देखना संभव नहीं है। ऐसे में NTA की ओर से टाइम लूज होने पर ग्रेस नंबर देने का कोई के आधार (NEET 2024 Result Controversy) नहीं बनता है। उम्मीद है सुप्रीम कोर्ट मामले की सुनवाई जल्दी ही शुरू करेगा। इसके साथ ही इस मामले की जांच के लिए SIT गठित करने की मांग की गई है।

ये भी पढ़ें: Mamta Bhupesh On NDA Government : बैसाखी की सरकार, पलटू चाचा साथ, मोदी मंत्रिमंडल के शपथग्रहण पर क्या बोलीं ममता भूपेश ?

ये भी पढ़ें: 4 Residents Of Jaipur Killed In Terrorist Attack : जम्मू कश्मीर में आतंकी हमले में जयपुर के 4 लोगों की मौत

Tags :
Kota NewsNEET 2024 Result ControversyNEET Exam 2024NEET Result ControversySupreme courtकोटा न्यूज़नीट एग्जामनीट एग्जाम रिजल्टसुप्रीम कोर्ट
Next Article