NDLS Stampede: कांग्रेस ने रेल मंत्री से मांगा इस्तीफा, प्रशासन पर लापरवाही का आरोप
NDLS Stampede: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार को हुई भगदड़ में 18 लोगों की मौत के बाद कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है। पार्टी ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से इस्तीफा देने की मांग की है।
प्रशासन की विफलता का आरोप
रविवार को दिल्ली में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, "रेल मंत्री को तुरंत इस्तीफा देना चाहिए या उन्हें बर्खास्त किया जाना चाहिए।" श्रीनेत ने कहा कि प्रशासन की लापरवाही के कारण यह दुखद घटना घटी। "लाखों लोग महाकुंभ में आस्था और विश्वास के साथ जा रहे थे, लेकिन प्रशासन की नाकामी की वजह से यह त्रासदी हुई।"
उन्होंने भगदड़ में मारे गए मासूम बच्चों का जिक्र करते हुए सवाल किया, "सात, आठ, बारह और पंद्रह साल के बच्चे भी इस हादसे में मारे गए। उनकी क्या गलती थी? इन श्रद्धालुओं की मौत के लिए कौन जिम्मेदार है?"
भीड़ को संभालने में नाकामी
कांग्रेस नेता ने रेलवे प्रशासन पर सवाल उठाते हुए कहा कि उन्हें भीड़ की संभावित संख्या का अनुमान था, फिर भी उचित इंतजाम नहीं किए गए। "रेलवे को पता था कि इतनी भीड़ उमड़ सकती है। कल हर घंटे 1,500 जनरल टिकट बेचे जा रहे थे। ऐसे में भीड़ को संभालने के क्या इंतजाम थे? कितने पुलिसकर्मी और आरपीएफ जवान तैनात थे?"
उन्होंने यह भी दावा किया कि रेलवे प्रशासन की तरफ से भीड़ नियंत्रण के लिए कोई प्रभावी घोषणा नहीं की गई। "लोग कह रहे हैं कि अंतिम समय में प्लेटफॉर्म बदल दिया गया, जिससे अफरा-तफरी मच गई। क्या यह सच है?"
सरकार पर आरोप, दोहरी व्यवस्था का दावा
सुप्रिया श्रीनेत ने सरकार पर घटना को दबाने का आरोप लगाते हुए कहा, "इतनी बड़ी त्रासदी के बावजूद सरकार जिम्मेदारी लेने के बजाय जनता को ही दोष दे रही है।" उन्होंने सरकार पर भेदभाव का भी आरोप लगाया, "देश में दो तरह के भारत बना दिए गए हैं—एक जहां वीवीआईपी लोगों को विशेष सुविधा दी जाती है, और दूसरा जहां आम जनता को कुचल दिया जाता है।"
सरकारी प्रतिक्रिया का इंतजार
सरकार की ओर से कांग्रेस के आरोपों पर अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। इस बीच, रेलवे मंत्रालय ने एक बयान जारी कर बताया कि स्टेशन पर यात्रियों की संख्या अचानक बढ़ने के कारण "अभूतपूर्व भीड़" की स्थिति बन गई, जिससे यात्री घबराने लगे और भगदड़ मच गई। मंत्रालय ने इस घटना की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए हैं।
यह भी पढ़ें: Illegal Passage Travel: अमेरिका जाने के लिए बेचे खेत और गहने, हथकड़ियों में लौटी उम्मीदें
.